
रीवा में बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से दहशत बढ़ी (Representational Photo)
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता में लौटने के बाद स्थिति काफी बदल गई है, जो देश की जनता के लिए अच्छी नहीं है। हालांकि देश की बदतर स्थिति के बावजूद लोगों को उम्मीद थी कि देश में बम धमाकों और आतंकी हमलों के मामलों में कमी आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अफगानिस्तान में अभी भी आए दिन ही इस तरह के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, रविवार, 15 जून को अफगानिस्तान के नांगरहार (Nangarhar) प्रांत के कामा (Kama) जिले में देखने को मिला है।
कामा जिले में एक बच्चा अपने भाई-बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसे सड़क पर एक चीज़ दिखाई दी, जिसे उसने खिलौना समझकर उठा लिया और उससे खेलने लगा। बच्चे को नहीं पता था कि जिसे वह खिलौना समझ रहा था, वो असल में विस्फोटक (बम) है। अचानक से उसमें जोर का धमाका हो गया।
इस धमाके में बच्चे की मौत हो गई है और उसके भाई-बहन घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Israel-Iran War: अमेरिकी विदेश मंत्रालय की अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री – ‘तुरंत ईरान छोड़कर निकले”
अफगानिस्तान में लोगों को संदिग्ध चीज़ों को न छूने और इस बारे में पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई है। इस तरह की संदिग्ध चीज़ें ज़्यादातार विस्फोटक पदार्थ ही होते हैं, जो अफगानिस्तान की पूर्व सरकार, अमेरिकी सेना और तालिबान के बीच चली जंग के दौरान जगह-जगह फैल गए थे।
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों पर लगे वर्क वीज़ा बैन को सऊदी अरब ने हटाया
Updated on:
07 Dec 2025 12:59 pm
Published on:
15 Jun 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
