
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Photo - IANS)
Trump-Ramaphosa meeting: वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भिड़ गए। ट्रंप ने नस्लवाद पर रामफोसा को घेरते हुए कहा, आपके कार्यकाल में साउथ अफ्रीका में हजारों श्वेत किसानों की हत्या हो रही है और आप तमाशबीन बने हुए हैं। रामफोसा ने इन आरोपों को खारिज किया तो ट्रंप ने लाइटें बंद करवाकर वीडियो दिखाया और समाचारों की कटिंग दिखाते हुए बोले-डैथ, डैथ..। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
रामफोसा ने कहा, मैंने पहले कभी यह वीडियो नहीं देखा। इसकी प्रमाणिकता का पता करेंगे। उन्होंने कहा, अफ्रीका में हिंसा से सभी वर्ग जूझ रहे हैं। हालांकि तनातनी और असहज सवालों के बावजूद दोनों नेताओं ने स्थिति को ज्यादा बिगडऩे से संभाल लिया। ये बैठक ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात की तरह खराब माहौल में खत्म नहीं हुई, जब जेलेंस्की बैठक बीच में छोडकऱ चले गए थे।
मीटिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने ट्रंप से कतर से मिले 400 मिलियन डॉलर के विमान को लेकर नैतिकता का हवाला दिया तो ट्रंप गुस्सा हो गए। उन्होंने रिपोर्टर को बेशर्म कहते हुए ऐसे सवाल ना करने को कहा। इस पर रामफोसा ने हंसते हुए कहा कि मेरे पास तो ट्रंप को देने के लिए को महंगा विमान नहीं है। इस पर ट्रंप बोले-यदि आपका देश यूएस एयर फोर्स को एक विमान देता तो मैं जरूर स्वीकार कर लेता।
साउथ अफ्रीका में 9 अक्टूबर 2024 को सिरिल रामफोसा के दस्तखत के बाद जमीन अधिग्रहण कानून लागू हुआ था। इस कानून के तहत सरकार सार्वजनिक हित के लिए बिना मुआवजे निजी जमीन का अधिग्रहण कर सकती है। इस कानून का मकसद साउथ अफ्रीका के इतिहास में रंगभेद के दौरान हुए अन्याय को ठीक करना है। ट्रंप ने दावा किया कि इस कानून की आड़ में सरकार गोरों की जमीन छीन रही है।
ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान ट्रंप ने रामफोसा को एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि इसमें श्वेत किसानों के कब्रिस्तान दिख रहे हैं। उन्होंने उन्हें कुछ लेख भी दिखाए, जिनमें वाइट फार्मर्स की लक्षित हत्याओं का आरोप लगाया गया था। इस पर रामफोसा ने ट्रंप से तीखे अंदाज में जवाबी सवाल करते हुए उनके देश पर लगाए आरोपों के सबूत मांग लिए।
Updated on:
23 May 2025 09:09 am
Published on:
23 May 2025 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
