7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से ऐसा क्या सवाल पूछा जो सुर्खियों में आ गया

Donald Trump Saudi relations:सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रियाद में एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चौंकाने वाला सवाल किया है–"आप रात को सोते कैसे हैं?"

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

May 14, 2025

Trump and Crown prince

Trump and Crown prince

Donald Trump Saudi relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की प्रशंसा (Trump praise for Mohammed bin Salman)करते हुए उनसे एक असामान्य सवाल पूछा, क्योंकि उन्होंने रियाद को दुनिया का एक प्रमुख व्यापार केंद्र बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की। रियाद में दुनिया के व्यापारिक अभिजात वर्ग की एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने सऊदी अरब के वास्तविक शासक से पूछा कि क्या वह रात में सोते हैं, उन्होंने आलोचनाओं पर काबू पाने और अपने देश को एक शक्तिशाली व्यापार केंद्र बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की। अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ने अमेरिका और सऊदी अरब के बीच "घनिष्ठ संबंध" (Donald Trump Saudi relations) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए घोषणा की कि वह एमबीएस और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन के अनुरोध पर सीरिया पर से प्रतिबंध (Trump MBS Syria sanctions) हटा रहे हैं।

ट्रंप ने अरब के व्यापार और प्रिंस के नेतृत्व की सराहना की

रियाद में आयोजित वैश्विक व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "जो रातों को चैन से नहीं सोते, वही वादों की धरती तक पहुंचते हैं।" उन्होंने यह कहकर सऊदी क्राउन प्रिंस के ‘विजन 2030’ की तारीफ की, जिसने रियाद को एक उभरता हुआ वैश्विक हब बना दिया है।

मानवाधिकारों पर चुप्पी साध ली(Trump human rights controversy)

अपने भाषण में ट्रंप ने सऊदी अरब के आर्थिक उत्थान की खूबियों का बखान तो किया, लेकिन वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या या देश में मानवाधिकारों के हनन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पूरी तरह चुप रहे। विश्लेषकों ने इसे एकतरफा समर्थन करार दिया।

डोनाल्ड ट्रंप-और प्रिंस सलमान समीकरण

डोनाल्ड ट्रंप और बिन सलमान की कैमिस्ट्री परस्पर हितों पर टिकी है, ट्रंप को चुनावी अभियान के लिए आर्थिक उपलब्धियों की ज़रूरत है, वहीं एमबीएस को अमेरिका की तकनीकी, सैन्य और राजनीतिक ताकत का समर्थन चाहिए।

अरब में सौदे की बारिश, AI, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर शामिल

शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने 142 अरब डॉलर के रक्षा सौदे और 600 अरब डॉलर के निवेश पैकेज की घोषणा (US Saudi investment deals) की, जिसमें AI, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर शामिल हैं।

बाइडन ने अरब को अलग-थलग करने की बात कही थी, ट्रंप ने गले लगाया

बाइडन प्रशासन ने सऊदी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की बात कही थी, लेकिन बाद में मंडराते बहुत से ​वैश्विक संकट, खास तौर से ऊर्जा की कीमतों के मद्देनज़र संबंध फिर से स्थापित किए गए। बाइडन-एमबीएस की ‘मुट्ठी टकराहट’ उस बदलाव का प्रतीक बन गई। जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने अरब के साथ दोस्ताना साथ निभाया और प्रिंस के साथ उनके रिश्ते इस बात की दलील हैं।

ये भी पढ़ें:हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो का Donald Trump पर फूटा गुस्सा, फिल्म पर टैरिफ लगा सकते हैं टैरिफ लेकिन…