इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। इस युद्ध पर जल्द ही विराम लगने के आसार बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इस युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही इज़रायल और ईरान एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इज़रायल के निशाने पर ईरान के परमाणु ठिकाने, सैन्य ठिकाने, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य खुफिया ठिकाने हैं। वहीं दूसरी ओर ईरान की तरफ से अब तक मुख्य रूप से इज़रायल के नागरिक ठिकानों पर ज़्यादा हमले किए गए हैं। ईरान, इज़रायल के मुख्य शहर तेल अवीव (Tel Aviv) पर ज़्यादा मिसाइलें दाग रहा है। ईरान की मिसाइल का असर तेल अवीव में अमेरिका (United States Of America) के दूतावास पर भी पड़ा है।
रविवार को तेल अवीव पर दागी गई ईरानी मिसाइलों में से ज़्यादातर को तो इज़रायल ने मार गिराया, लेकिन कुछ मिसाइलें मार गिराने में इज़रायल को कामयाबी नहीं मिली। इससे कुछ इमारतों को नुकसान भी पहुंचा, जिनमें तेल अवीव में स्थित अमेरिकी दूतावास की इमारत भी शामिल है। इज़रायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी (Mike Huckabee) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, "इज़रायल में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास सोमवार को आधिकारिक तौर पर बंद रहेंगे क्योंकि आश्रय स्थल अभी भी इस्तेमाल किया जा रहा है। तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के पास ईरानी मिसाइल के हमले से कुछ नुकसान पहुंचा है, लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है।"
अमेरिकी राजदूत माइक ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कुछ भ्रम की स्थिति है, अमेरिकी दूतावास में अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है। दूतावास की इमारत को जो मामूली नुकसान हुआ, वो इमारत के पास ईरानी मिसाइल के गिरने के कारण हुए धमाके से उत्पन्न शॉक वेव्स की वजह से हुआ। किसी भी इंसान को कोई चोट नहीं आई है। भगवान का शुक्र है कि किसी को कोई चोट नहीं आई।"
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें दिखाया जा रहा है कि धमाके की शॉक वेव्स से अमेरिकी दूतावास की खिड़कियाँ टूट गई। वीडियो में अमेरिकी दूतावास की खिड़कियाँ ज़मीन पर गिरी दिख रही हैं।
अब तक इस युद्ध की वजह से ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1481 लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर ईरान के हमलों में अब तक इज़रायल के करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 390 लोग घायल हो गए हैं। आने वाले समय में मृतकों और घायलों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध के चलते नहीं रुक रही तबाही, दोनों देशों में अब तक इतने लोगों की हुई मौत
Updated on:
16 Jun 2025 03:15 pm
Published on:
16 Jun 2025 02:52 pm