10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Visit: मां की नशे की लत और पांच शादियों के साये में पले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, पत्नी उषा वेंस को क्यों बताया आध्यात्मिक गुरु

JD Vance India visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे। उनके साथ पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 21, 2025

JD Vance and Usha Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज यानी सोमवार को चार दिन के लिए भारत दौरे पर पहुंच गए हैं। उनके साथ पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीनों बच्चे हैं। इस दौरान वेंस परिवार दिल्ली, आगरा और जयपुर की यात्रा करेंगे। द्विपक्षीय संबंधों के अलावा वेंस की यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। अमेरिकी इतिहास में तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अच्छे वकील और लेखक तो हैं, लेकिन उषा उनके जीवन में अध्यात्मक और प्रेरणा की ‘भौर’ बनकर आईं। उषा एक नेशनल लॉ फर्म में सुलझी हुई वकील हैं। 2018 तक वह अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के तौर पर काम कर चुकी हैं।

दोनों का अलग बैकग्राउंड

वेंस और उषा का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है। वेंस आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं, जबकि भारतीय प्रवासी माता-पिता की बेटी उषा (38) कैलिफोर्निया में ऐसे घर में पली हैं, जहां शुुरुआत से ही एकेडेमिक्स पर जोर था। उषा अपनी पब्लिक पर्सनालिटी से चर्चा में रहती हैं। उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक संतुलित, बुद्धिमान महिला के रूप में देखा जाता है।

आंध्र से अमेरिका गए थे माता-पिता

आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से ताल्लुक रखने वाले उनके माता-पिता अमेरिका चले गए थे। अमेरिका के सैन डिएगो में ही उषा का जन्म हुआ। उनके पिता आइआइटी मद्रास के एलुनाई हैं और मां मॉलिक्यूलर बायालॉजिस्ट हैं।

भारत पहुंचा वेंस परिवार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे। उनके साथ पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं, और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी हैं।

हिंदू रीति रिवाजों से शादी

येल यूनिवर्सिटी की लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान उषा और जेडी की मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। 2014 में दोनों ने हिंदू रीति रिवाजों से शादी की। उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल हैं।

वेंस को आस्थावान बनाया

जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं, जबकि उषा हिंदू धर्म का पालन करती हैं। वेंस ज्यादा आध्यात्मिक नहीं थे, लेकिन उषा ने उन्हें अपने धर्म (ईसाई) के प्रति आस्थावान होने के लिए प्रेरित किया। इसीलिए जेडी उषा को अपना आध्यात्मिक गुरु और प्रेरणास्रोत मानते हैं। वेंस कह चुके हैं कि जिस चीज के बारे में मुझे पता नहीं होता, उसका जवाब उषा के पास होता है।

वेंस की मां ने की थी पांच शादियां

1984 में ओहियो राज्य के मिडलटाउन में जन्मे वेंस का बचपन कठिनाइयों से भरा रहा। उनकी मां बेवर्ली ने पांच शादियां की थीं। मां की नशे की लत के कारण उनका बचपन उपेक्षित और संघर्ष भरा रहा। जब वेंस छह साल के थे, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। वेंस के नाना-नानी ने उनकी परवरिश की।

ये भी पढ़ें: पलटेगी बाजी! भारत के 'खिलौनों' से खेलेगा अमेरिका, चीन को लगेगी मिर्ची