26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन को फिर मिला अमेरिका का सहारा, ट्रंप प्रशासन ने दिया हथियारों की बिक्री को ग्रीन सिग्नल

Russia-Ukraine War: रूस के लगातार हमलों के बीच यूक्रेन को एक बार फिर अमेरिका का सहारा मिला है। कैसे? आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 29, 2025

American weapons

American weapons (Photo - Washington Post)

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) जो 24 फरवरी 2022 से चल रहा है, फिलहाल खत्म होने के कोई संकेत नहीं दे रहा है। यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं, जिससे हर दिन यूक्रेन को जान-माल का नुकसान हो रहा है। हालांकि रूसी सेना के सैनिक भी इस युद्ध में मारे जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यूक्रेन के खिलाफ रूस का पलड़ा काफी भारी है। रूस के हमलों के बीच यूक्रेन को अब एक बार फिर से अमेरिका (United States Of America) का सहारा मिला है।

ट्रंप प्रशासन ने दिया हथियारों की बिक्री को ग्रीन सिग्नल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों की बिक्री को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने यूक्रेन को हवाई हमले के लिए गोला-बारूद और अन्य अहम हथियारों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 825 मिलियन डॉलर्स है।

यूक्रेन कैसे खरीदेगा हथियार?

ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को हथियारों की बिक्री को ग्रीन सिग्नल देने के बाद अब मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि इन हथियारों को खरीदने के लिए यूक्रेन के पास फंड कहाँ से आएगा? यूक्रेन इन हथियारों को खरीदने के लिए डेनमार्क, नीदरलैंड, नॉर्वे और अमेरिका से मिली सैन्य फंडिंग का इस्तेमाल करेगा।

ट्रंप के दावे फिर फुस्स

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने भले ही यूक्रेन को एक बार फिर से हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है, लेकिन इससे उनके दावों पर फिर से सवाल उठ गए हैं। ट्रंप लंबे समय से दावे कर रहे हैं कि वह, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवा देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। ट्रंप कई बात यह भी कह चुके हैं कि इस युद्ध में वह यूक्रेन को और हथियार मुहैया नहीं कराएंगे, लेकिन एक बार फिर अमेरिका ने यूक्रेन के लिए हथियारों की खरीद के दरवाजे खोल दिए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप के दावे फिर से फुस्स हो गए हैं।