27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया धोखा! बीएलए को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग पर लगाई रोक

यूएनएससी में अमेरिका ने कुछ ऐसा किया है जिससे पाकिस्तान को झटका लगा है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Sep 19, 2025

UNSC Meeting

UNSC Meeting (Photo - Washington Post)

दो महीने पहले ही अमेरिका (United States Of America) ने पाकिस्तान (Pakistan) का साथ देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी - बीएलए (Baloch Liberation Army - BLA) को आतंकी संगठन घोषित करने का फैसला लिया था। हालांकि अब इस मामले में अमेरिका ने पाकिस्तान को धोखा दे दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की मीटिंग में अमेरिका ने पाकिस्तान-चीन (China) के उस संयुक्त प्रस्ताव पर रोक लगा दी है जिसमें बीएलए को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग उठाई गई थी।

ब्रिटेन और फ्रांस ने भी किया समर्थन

ब्रिटेन (Britain) और फ्रांस (France) ने भी अमेरिका के इस विरोध का समर्थन किया। पाकिस्तान का कहना है कि बीएलए उनकी धरती पर आतंकी हमलों को अंजाम देता है और ऐसे में इसे आतंकी संगठन घोषित करना चाहिए, लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के विरोध के चलते पाकिस्तान और चीन की मांग पूरी नहीं हो पाई।

अमेरिका ने कहा - "पर्याप्त सबूत नहीं"

अमेरिका ने यूएनएससी की मीटिंग में बीएलए को आतंकी संगठन घोषित करने की पाकिस्तान और चीन की मांग पर रोक लगाने का कारण भी बताया। अमेरिका ने कहा कि उसके पास बीएलए के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं और ऐसे में उसे संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता।

अक्सर ही पाकिस्तानी सेना और पुलिस को निशाना बनाता है बीएलए

गौरतलब है कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए अक्सर ही पाकिस्तानी सेना और पुलिस को निशाना बनाता है। बीएलए के लड़ाके समय-समय पर बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमला करते हैं, जिससे हर साल कई सैनिकों और पुलिसकर्मियों की मौत होती है।