19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवान ने दांतों से 1,150 टन वजनी दो जहाज खींच कर बनाया रिकॉर्ड, वीडियो देख कर हो जाएंगे हैरान

अशरफ महरूश नामक एक पहलवान ने 700 टन और 450 टन के दो जहाजों को अपने दातों से खींच कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Sep 30, 2025

Man pulled two ships with his teeth

पहलवान ने दांतों से दो जहाज खींचे (फोटो- एक्स वीडियो स्क्रीनशॉट)

मिस्र के मशहूर पहलवान अशरफ महरूश ने 1,150 टन वजनी दो जहाजों को अपने दातों से खींच कर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। शनिवार को मिस्त्र के रेड सी रिसॉर्ट हुरघाडा में यह हैरान करने वाला कारनामा कर दिखाया है। महरूश काबोन्गा और मजबूत आदमी के नाम से मशहूर अशरफ ने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 700 टन और 450 टन के दो जहाजों को अपने दातों से खींचा और साल 2018 में बना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

2018 में बने 614 टन के रिकॉर्ड को तोड़ा

नया रिकॉर्ड स्थापित करने पर महरूश ने कहा, आज मैं यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने आया था। मैं अपनी यह उपलब्धि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की खिताब में दर्ज कराना चाहता था। महरूश का दावां है कि उन्होंने 1,150 टन वजनी दो जहाजों को दांतों से खींच कर 2018 में बने 614 टन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। महरूश इस तरह के कारनामें करने के लिए ही जाने जाते है। इससे पहले भी मार्च 2025 में महरूश ने 279 टन वजनी ट्रेन को 10 मीटर तक खींच कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था। वहीं जून 2021 में भी महरूश ने 15,730 किलो के ट्रक को खींचकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

हर रोज 12 अंडे और दो पूरे चिकन खाते है महरूश

कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के बावजूद भी महरूश की नए रिकॉर्ड स्थापित करने की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है। उनका कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2,63,000 टन वजनी एक पनडुब्बी खींच कर नया रिकॉर्ड बनाना है। महरूश इस तरह के कारनामों के अंजाम देने के लिए अपनी सेहत का खास ख्याल रखते है। वह स्वस्थ रहने के लिए नियमित एक्सरसाइज करते है और एक खास डाइट फॉलो करते है। उनकी डाइट में रोजाना 12 अंडे, दो पूरे चिकन और 5 किलों मछली शामिल है। इसके अलावा वह दिन में दो बार 2-2 घंटे तक ट्रेनिंग भी करते है। इसी के जरिए महरूश इतनी ताकत जमा करते है और नए नए रिकॉर्ड हासिल करते रहते है।