1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर ने फेसबुक लाइव पर खुद को लगाई आग, घटना से पहले हुई थी एक्स-गर्लफ्रेंड से लड़ाई

प्यार में इंसान अपने होश खो बैठता है और इस जुनून में वह कुछ भी कर बैठता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ अमरीका के मेंमफिस में।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

May 16, 2017

प्यार में इंसान अपने होश खो बैठता है और इस जुनून में वह कुछ भी कर बैठता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ अमरीका के मेंमफिस में। यहां एक अमरीकी गायक ने खुद को फेसबुक पर लाइव आग लगा ली और उसके बाद वह उस बार की तरफ भागा जहां पर उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड नौकरी करती थी।

बहुत ज्यादा जल जाने की वजह से 33 वर्षीय जेर्ड मेक्लिमोर की मौत हो गई। इस दौरान उन्हें बचाने दौड़े एक शख्स भी जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार मेक्लिमोर ने खुद को मिट्टी के तेल से आग लगा ली और बार की ओर भागा। उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड अलेशा मूरे एक ऑडियो इंजीनियर है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले उन्हें ऐसा लगा कि यह कोई स्टंट है या फिर मजाक है। कई लोगों ने सिंगर के शरीर पर लगी आग बुझाने के लिए अपनी जैकेट भी डाली लेकिन आग नहीं बुझ पाई। लोगों ने जानकारी दी कि घटना से पहले मेक्लिमोर और अलेशा के बीच काफी गाली-गलौज हुई थी।

ये भी पढ़ें

image