
प्यार में इंसान अपने होश खो बैठता है और इस जुनून में वह कुछ भी कर बैठता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ अमरीका के मेंमफिस में। यहां एक अमरीकी गायक ने खुद को फेसबुक पर लाइव आग लगा ली और उसके बाद वह उस बार की तरफ भागा जहां पर उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड नौकरी करती थी।
बहुत ज्यादा जल जाने की वजह से 33 वर्षीय जेर्ड मेक्लिमोर की मौत हो गई। इस दौरान उन्हें बचाने दौड़े एक शख्स भी जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार मेक्लिमोर ने खुद को मिट्टी के तेल से आग लगा ली और बार की ओर भागा। उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड अलेशा मूरे एक ऑडियो इंजीनियर है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले उन्हें ऐसा लगा कि यह कोई स्टंट है या फिर मजाक है। कई लोगों ने सिंगर के शरीर पर लगी आग बुझाने के लिए अपनी जैकेट भी डाली लेकिन आग नहीं बुझ पाई। लोगों ने जानकारी दी कि घटना से पहले मेक्लिमोर और अलेशा के बीच काफी गाली-गलौज हुई थी।
Published on:
16 May 2017 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
