Kheybar Shekan: इजरालय और ईरान के बीच रविवार को युद्ध चरम पर पहुंच चुका है। ईरान ने पहली बार अपनी उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल 'खेबर शेकन' का उपयोग इजरायल के खिलाफ किया। यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज, और इस्फहान पर किए गए हमलों के जवाब में था। इस घटना ने क्षेत्रीय युद्ध के खतरे को और बढ़ा दिया है। ईरान के क्रांतिकारी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने कहा कि उसने पहली बार इजरायल के खिलाफ अपनी खेबर शेकन बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है।
खेबर शेकन, जिसे खोर्रमशहर-4 के नाम से भी जाना जाता है, ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) द्वारा विकसित एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका नाम सातवीं सदी की खैबर की लड़ाई से प्रेरित है, जो इस्लामिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण युद्ध था। इस मिसाइल की रेंज लगभग 1,450 किलोमीटर है, जो इसे इजरायल के प्रमुख शहरों जैसे तेल अवीव, हाइफा, और यरूशलेम तक आसानी से पहुंचने में सक्षम बनाती है। इसकी गति और सटीकता इसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों, जैसे इजरायल के आयरन डोम, के लिए एक गंभीर चुनौती बनाती है।
खैबर शेकन मिसाइल कई वारहेड ले जाने में सक्षम है, जिससे यह एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। इसका डिज़ाइन इसे रडार से बचने और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे इसे रोकना और मुश्किल हो जाता है।
इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि ईरान ने कम से कम 10 जगहों पर हमला किया है, जिसके कारण तेल अवीव, हाइफ़ा और अन्य केंद्रीय शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, उत्तरी बंदरगाह शहर हाइफ़ा में कम से कम 31 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हैं।
बता दें कि अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इसके कुछ ही घंटों बाद ईरान ने इजरायल पर अपनी मिसाइल दाग दी। IRGC ने कहा कि खैबर शेकन मिसाइलें इजरायल और अमेरिका को सबक सिखाने के लिए दागी गईं।
Published on:
22 Jun 2025 10:29 pm