विदेश

ग्लोबल टेररिस्ट अब्दुल रहमान मक्की कौन है जानें, आखिर चीन बार-बार मक्की की क्यों कर रहा था हेल्प

Who is Abdul Rehman Makki भारत के काफी प्रयासों के बाद अब्दुल रहमान मक्की को संरा ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया। अमेरिका और भारत ने घरेलू कानूनों के तहत मक्की को आतंकवादी घोषित किया हुआ है। अमेरिकी सरकार ने भी मक्की पर 2 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है।

2 min read
ग्लोबल टेररिस्ट अब्दुल रहमान मक्की कौन है जानें, आखिर चीन बार-बार मक्की की क्यों कर रहा था हेल्प

आखिरकार भारत के लिए एक बड़ी खुशखबर है। चीन के बार-बार बचाने के बावजूद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के हार्डकोर आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि, आखिर अब्दुल रहमान मक्की कौन है? तो आइए जानते हैं... अब्दुल रहमान मक्की को भारत सरकार ने 27 अक्टूबर 2020 को विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकी घोषित किया था। इसके बाद से ही चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत और अमेरिका के मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर अड़ंगा डालता रहा है। भारत ने पिछले साल भी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के इस नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी, पर चीन ने बीच में अडंगा लगा दिया था।

तैयबा के लिए धन की व्यवस्था करता है मक्की

गृह मंत्रालय के अनुसार, ग्लोबल टेररिस्ट अब्दुल रहमान मक्की का जन्म 10 दिसम्बर 1954 को पाकिस्तान में हुआ। मक्की, लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक कार्य विंग का प्रमुख है। और विदेश संबंधी विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्य कर रहा है। खासतौर पर तैयबा के लिए धन एकत्र करता है।

लश्कर के सरगना का रिश्तेदार है अब्दुल रहमान मक्की

अब्दुल रहमान मक्की, लश्कर के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी रिश्तेदार भी है। मक्की ने अभी तक भारत में कई बड़े आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें वर्ष 2000 का लाल किला हमला, वर्ष 2008 का रामपुर कैंप पर हमला, वर्ष 2018 में बारामुला, श्रीनगर हमला व बांदीपोरा हमले शामिल हैं। आतंकी संगठन लश्कर ने 26/11 के मुंबई हमले को भी अंजाम दिया था।

हैदराबाद ओडियन सिनेमा में आईईडी विस्फोट की बनाई थी योजना

गृह मंत्रालय के अनुसार, मक्की ने 7 मई 2006 को हैदराबाद में ओडियन सिनेमा के अंदर आईईडी विस्फोट की योजना बनाई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।

अमेरिकी सरकार ने मक्की पर रखा है 2 मिलियन डॉलर का इनाम

अमेरिकी सरकार ने भी मक्की पर 2 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले से पहले ही अमेरिका और भारत ने मक्की को घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित किया हुआ है।

वर्ष 2019 में पाक सरकार ने मक्की किया था गिरफ्तार

पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 2019 में मक्की को आतंकी वारदातों को अंजाम देने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। तब पाकिस्तान पर फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स का दबाव था। साल 2020 में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने मक्की को आतंकी गतिविधियों को वित्तीय सुविधा देने का दोषी ठहराते हुए सजा भी सुनाई थी।

Updated on:
17 Jan 2023 01:17 pm
Published on:
17 Jan 2023 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर