30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी हो सकती हैं लाखों यूक्रेन वासियों के लिए जानलेवा, WHO ने दी चेतावनी

WHO ने हाल ही में यूक्रेन के निवासियों के लिए एक चेतावनी जारी की है। क्या है यह चेतावनी? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
ukraine_winter.jpg

Winter In Ukraine

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 9 महीने पूरे हो चुके हैं पर अभी भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि यूक्रेन डट कर रूस की सेना का सामना कर रहा है, पर पूरे देश में भारी तबाही मच चुकी है। बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। पर अब रुसी सेना का हौंसला भी धीरे-धीरे कमज़ोर हो रहा है यूक्रेनी सेना अपने कई शहरों से रुसी सेना को खदेड़ चुकी है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन (World Health Organisation - WHO) ने यूक्रेन में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक चेतावनी दी है।


आने वाली सर्दी हो सकती है जानलेवा

डब्ल्यूएचओ में यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लूज (Hans Kluge) ने लाखों यूक्रेन वासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगे वाली सर्दी इन लोगों के लिए जानलेवा हो सकती है।


यह भी पढ़ें- अमरीका में Apple स्टोर में घुसी बेकाबू कार, 1 की मौत, 16 घायल

क्या है चेतावनी की वजह?

डब्ल्यूएचो द्वारा यूक्रेन के निवासियों के लिए सर्दी के बारे में दी गई चेतावनी का संबंध रूस के खिलाफ चल रहे उनके युद्ध से है। दरअसल 20 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। तब से अब तक सैकड़ों मिसाइल स्ट्राइक्स, बमबारी, गोलियां और दूसरे कई हमले यूक्रेन झेल चुका है। इन हमलों की वजह से यूक्रेन के ऊर्जा तंत्र को बुरी तरह से नुकसान पहुँचा है। साथ ही यूक्रेन की चिकित्सीय सुविधाओं पर इस युद्ध के दौरान करीब 700 हमले हो चुके हैं। ऐसे में यूक्रेन में कई जगह ऊर्जा और बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में WHO का मानना है कि ऊर्जा तंत्र में हुए इस नुकसान की वजह से यूक्रेन में लाखों लोगों के लिए आने वाला सर्द मौसम जानलेवा हो सकता है।


यह भी पढ़ें- Elon Musk को इस साल हर दिन हो रहा है 2,500 करोड़ रुपये का घाटा, कुल संपत्ति में हुई बड़ी गिरावट