
Imran Khan considered a threat to Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान से जब से पीएम का पद छिना है, तब से उनकी मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। इसकी वजह है इमरान का पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ना। इमरान ने पाकिस्तान की सरकार के साथ ही आर्मी के खिलाफ जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका खामियाजा भी इमरान को भुगतना पड़ रहा है और देश में उनके लिए हालात काफी खराब हो गए हैं। इमरान के लिए पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बातें कही जा चुकी हैं, पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान के बारे कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
पाकिस्तान के लिए इमरान को बताया पीएम नरेंद्र मोदी से ज़्यादा बड़ा खतरा
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इमरान पर निशाना लगाते हुए एक बड़ी बात कह दी। ख्वाजा ने इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताकर सनसनी मचा दी।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र पर लगातार हमले के बीच अमरीका का बड़ा बयान, कहा - 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र'
हैरान कर देने वाली बात
पाकिस्तान के वर्तमान रक्षा मंत्री आसिफ की यह बात कुछ वजहों से चौंकाती भी है। इसी आसिफ ने पीएम मोदी को एक आतंकवादी कहा था। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) को एक आतंकवादी संगठन बताया था। ऐसे में पीएम मोदी के सामने इमरान को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताना कुछ हद तक हैरान ज़रूर करता है।
क्या हो सकती है वजह?
आसिफ का इमरान को पाकिस्तान के लिए पीएम मोदी से बड़ा खतरा बताना पाकिस्तान सरकार की इमरान के प्रति चिढ़ और नफरत को दर्शाती है। पर क्या आपने सोचा है कि इतने बड़े बयान के पीछे आसिफ की क्या मंशा हो सकती है? वो ऐसा कौनसा कारण हो सकता है जिस वजह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को लगता है कि इमरान उनके देश के लिए भारतीय पीएम मोदी से भी बड़ा खतरा हैं?
यह बात तो साफ है कि पीएम मोदी कभी भी सामने से पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे। न ही पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इमरान की गिरफ्तारी मात्र पर पाकिस्तान में दंगे भड़क गए थे। इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने देश में दंगे भड़काते हुए कई पब्लिक प्रॉपर्टीज़ को नुकसान भी पहुंचाया। इतना ही नहीं, उनके समर्थकों ने तो पाकिस्तान में कई जगहों पर पुलिस चौकियों पर भी हमला किया और कई जगह आगजनी भी थी।
आसिफ समेत पूरी पाकिस्तान सरकार इस बात से वाकिफ है कि इमरान के समर्थक आगे भी ऐसा कर सकते हैं। ऐसे में इमरान को पीएम मोदी से बड़ा खतरा मानना स्वाभाविक है।
Updated on:
06 Jun 2023 07:02 pm
Published on:
06 Jun 2023 04:12 pm
