जयपुरPublished: Jun 06, 2023 07:02:35 pm
Tanay Mishra
Imran Khan: A Threat To Pakistan?: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय काफी मुश्किल हालातों से गुज़र रहे हैं। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इमरान को पाकिस्तान के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़ा खतरा बताया है। पर इसके पीछे क्या मंशा और वजह हो सकती है? आइए जानते हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान से जब से पीएम का पद छिना है, तब से उनकी मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं। इसकी वजह है इमरान का पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावत के सुर छेड़ना। इमरान ने पाकिस्तान की सरकार के साथ ही आर्मी के खिलाफ जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका खामियाजा भी इमरान को भुगतना पड़ रहा है और देश में उनके लिए हालात काफी खराब हो गए हैं। इमरान के लिए पिछले कुछ महीनों में अब तक कई बातें कही जा चुकी हैं, पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान के बारे कुछ ऐसा कह दिया जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।