25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका में दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, तीन बसों के बराबर है आकार, जानिए सुरक्षा एजेंसी क्यों नहीं गिरा रही नीचे?

अमरीका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में एक संदिग्ध गुब्बारा उड़ रहा है। नॉर्थ अमरीकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड इस गुब्बारे की निगरानी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस चीनी जासूसी गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर है।  

2 min read
Google source verification
why-didn-t-pentagon-shoot-down-chinese-spy-balloon-floating-over-the-us.jpg

Why didn’t Pentagon shoot down Chinese spy balloon floating over the US?

अमरीका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया है, जिसकी निगरानी अमरीकी रक्षा विभाग कर रहा है। अमरीकी रक्षा विभाग ने बताया है कि वह पश्चिमी राज्य मोंटाना के ऊपर एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे की निगरानी कर रहा है, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आपसी संदेह को रेखांकित कर रहा है। यह घटना विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा से कुछ समय पहले हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गुब्बारे का साइज तीन बस के बराबर है। अभी तक चीन की ओर से इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है।

अमरीकी अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस विशेष गुब्बारे की सटीक क्षमताओं के बारे में हमें जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह साफ तौर पर कहा कि गुब्बारे के पास सार्थक खुफिया डेटा एकत्रित करने की सीमित क्षमता है। यह अभी भी अमरीका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है, जिसपर नोराड (नॉर्थ अमरीकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) करीब से नजर बनाए हुआ है।

अमरीका ने चीन के सामने उठाया गुब्बारे का मुद्दा
अमरीकी अधिकारी ने बताया है कि अमरीका ने चीन के सामने गुब्बारे का मुद्दा उठाया है। जिसके लिए विदेश विभाग ने चीनी प्रभारी डीआफेयर को तलब किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। बिडेन प्रशासन ने सदन और सीनेट की खुफिया समितियों के अध्यक्षों और रैंकिंग सदस्यों सहित को इसके बारे में जानकारी दी है। मैककार्थी ने घुसपैठ को "अमेरिकी संप्रभुता के लिए निर्लज्ज अवहेलना" बताया है।

अमरीकी सुरक्षा एजेंसी ने गुब्बारे को क्यों नहीं गिराया नीचे?
वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के अनुरोध पर रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन व शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गुब्बारे को नीचे गिराने पर विचार किया, लेकिन ऐसा करने से नीचे रह रहे लोगों के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए सुरक्षा एजेंसी ने अभी तक इस गुब्बारे को नहीं गिराया है।

चीन ने अमरीका क्यों भेजा जासूसी गुब्बारा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दशकों से चीन ने अपने क्षेत्र के पास जासूसी विमानों द्वारा अमरीकी निगरानी के बारे में शिकायत की है, जिसके कारण कई बार टकराव भी हुआ है। अमरीकी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये गुब्बारा अमरीकी क्षेत्र में क्यों उड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: अमरीकी एयर फोर्स जनरल के बाद सांसद ने भी कहा - अमरीका और चीन में इस साल हो सकता है युद्ध