6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeans: ये है दुनिया की सबसे बड़ी जींस, इसके आगे 7 अजूबों में से एक अजूबा भी ‘फेल’

Jeans: दुनिया की इस सबसे बड़ी जीन्स को चीन की कपड़ा कंपनी ने बनाया है। इस जीन्स ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
World Largest Jeans is Bigger than Pisa Tower of Italy

World Largest Jeans is Bigger than Pisa Tower of Italy

Jeans: चीन की एक कपड़ा निर्माता कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी जींस बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। ये जीन्स 250 फीट, 5 इंच लंबी है। इसकी कमर की परिधि 190 फीट, 10 इंच है। ये जीन्स इतनी बड़ी है कि दुनिया के 7 अजूबों में शामिल इटली की पीसा की मीनार भी इसके आगे छोटी दिखती है। 

30 से ज्यादा लोगों ने बनाया

चीन (China) के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने 30 से अधिक लोगों की टीम ने 18 दिन में इस जींस को तैयार किया है। युलिन सिटी की यिक्सिंग टेक्सटाइल कंपनी ने इसे बनाने में 18,044 फीट डेनिम कपड़ा, 25 फीट, 59 इंच ज़िप और 3 फीट, 94 इंच के स्टेनलेस स्टील बटन का उपयोग किया है। इस भारी भरकम जींस का वजन 7,936.64 पाउंड है।

पहले पेरू के नाम था ये रिकॉर्ड

इस जीन्स की लंबाई इटली के मशहूर पिसा टॉवर से भी ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पेरू के लीमा में पेरिस पेरू के नाम था, जिन्होंने फरवरी 2019 में 65.50 मीटर लंबी और 42.70 मीटर चौड़ी जींस बनाई थी।

ये भी पढ़ें- यहां अंडे और चिकन खाने-बेचने पर लगा बैन, 19000 मुर्गियों की होगी हत्या, जानें क्यों हुआ ये फैसला

ये भी पढ़ें- कनाडा के लिए ‘सोने का अंडा देने वाली मुर्गी’ है भारत, कहीं पाकिस्तान जैसा ना हो जाए हाल