7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2024 Arghya Timing: छठ पर्व पर संध्या व सुबह में अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त जानिए

Chhath Puja 2024 Arghya Timing: छठ पूजा के लिए आप सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे हैं तो क्या आपको मालूम है छठ पर अर्घ्य का सही समय क्या है?

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Nov 07, 2024

Chhath Puja 2024 Arghya Timing

chhath pooja arghya ; छठ पूजा पर अर्घ्य का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2024 Arghya Timing: छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। देशभर के लोग विधि विधान से पूजा करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। छठ पूजा में तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। आज शाम को व्रती महिलाएं-पुरुष विशेष मंत्रों का जाप करते हुए सूर्य अर्घ्य देंगे। साथ ही चौथे दिन सुबह में भी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। मगर क्या आपको अर्घ्य की टाइमिंग पता है। आईए हम आपको बताते हैं क्या है सूर्य भगवान को जल अर्पित करने का सही समय?

तीसरे दिन संध्या का अर्घ्य समय

ज्योतिष डॉ. अनीष व्यास के अनुसार, छठ पूजा पर दो दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है। यानि शाम को डूबते सूर्य को तो वहीं दूसरे दिन अल्प सुबह उगते सूर्य को छठ पूजा का अर्घ्य दिया जाता है। हिंदू कलेंडर के अनुसार, आज सूर्यास्त होने का समय 5 बजकर 32 मिनट पर होगा। ठीक सूर्यास्त के समय सूर्य देव को जल अर्पित किया जाएगा। लेकिन देशभर के दूसरे शहरों में सूर्यास्त के समय में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े :Chhath Puja: मुंगेर के इस मंदिर में माता सीता ने की थी छठ पूजा, तब श्रीराम को मिली थी इस पाप से मुक्ति

सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य

वहीं, कल 8 नवंबर को सुबह 6 बजकर 32 पर सूर्योदय होने का समय निश्चित किया है। इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ही व्रती महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं। सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय 6 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

कैसे दें सूर्य देव अर्घ्य

धार्मिक काथाओं के अनुसार छठ पूजा प्रमुख रूप से नदी और तालाबों के घाट पर की जाती है। इस दिन व्रती निर्जला व्रत करके शाम के वक्‍त सूर्य देव को अर्घ्‍य देते हैं। पूजा के लिए बांस की टोकरी या फिर सूप में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना और अन्य सामग्री पूजा के लिए रखें। इसके साथ ही महिलाएं लोक गीतों गायन कर सकती हैं और हो सके तो पूजा में विशेष मंत्रों का उच्‍चारण भी करना चाहिए। इसके साथ व्रती महिलाएं जल में खड़े होकर सूर्य भगवान को प्रसाद अर्पित करें और डूबते सूर्य को अर्घ्य दें। ऐसा करने से छठी मईया खुश होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता हैं।