28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती हुई 14 साल की नाबालिग तो खुला 5 महीने पहले हुई हैवानियत का राज

मां के मुंह बोले भाई के बेटे ने ही बच्ची को बनाया था हवस का शिकार..मां-बेटी को जान से मारने की दी थी धमकी

2 min read
Google source verification
agar_malwa.jpg

आगर मालवा. आगर मालवा जिले में एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना करीब 5 महीने पुरानी है और इसका खुलासा बीते दिनों उस वक्त हुआ जब नाबालिग साढ़े महीने की गर्भवती हो गई। पेट में दर्द होने पर जब परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें जो बताया वो सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग करीब साढ़े 4 महीने की गर्भवती है। बेटी के गर्भवती होने के बाद जब परिजन ने उससे पूछा तो नाबालिग ने अपने साथ करीब 5 महीने पहले हुई हैवानियत के बारे में बताया। पीड़िता के मुताबिक मां के मुंह बोले भाई यानि मामा के बेटे ने ही उसके साथ हैवानियत की थी। पुलिस ने पीड़िता व उसकी मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मां के मुंह बोले भाई के बेटे ने लूटी आबरू
घटना बड़ौद थाना क्षेत्र की है जहां रहने वाली 14 साल की नाबालिग मां के साथ पुलिस थाने पहुंची थी और अपने साथ हुई हैवानियत की दिलदहला देने वाली कहानी बताई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। करीब 5 माह पहले दोपहर के समय जब वह घर पर अकेली थी तब मां के मुंहबोले भाई का बेटा घर पर आया और मां के बारे में पूछा। जब उसने उससे कहा कि वो घर पर अकेली है और कोई नहीं हैं तो उसने पानी लाने के लिए कहा। वो पानी लाने के लिए पलटी ही थी कि तभी आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो वो उसे व उसकी मां को जान से मार देगा।

यह भी पढ़ें- बड़े भाई को हुई जेल तो छोटे भाई ने भाभी से बनाए संबंध, भाई घर लौटा तो करने लगा बवाल

ऐसे सामने आया सच
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ दिनों बाद उसके पीरियड आने बंद हो गए लेकिन वो आरोपी की धमकी से इस कदर डरी हुई थी कि तब भी मां को कुछ नहीं बताया। एक दिन पेट दर्द होने पर मां उसे डॉक्टर को दिखाने ले गई जहां पता चला कि वो साढ़े महीने की गर्भवती है। बेटी ने मां को पूरी बात बताई जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पीड़िता गर्भपात करवाना चाहती है और इसके लिए कोर्ट में गुहार लगाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें- बेटी के हत्यारों का सुराग जुटाने पिता बना 'जासूस', खुद तलाश रहा कातिल, जानें पूरा मामला