28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण कर पहले खुद बनी अमीना फिर छोटी बहन को बनाया जोया; UP में यहां हुई ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानी रिपीट

Uttar Pradesh Conversion Case: उत्तर प्रदेश में एक जगह 'द केरल स्टोरी' जैसी ही कहानी सामने आई है। जब दोस्त के कहने पर एक लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। इसके बाद लड़की ने अपनी छोटी बहन का भी नाम बदलकर जोया रख दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Harshul Mehra

Jul 21, 2025

CG News: प्रार्थना की आड़ में बदल रहे धर्म परिवर्तन, अब पूरे जिले में निगरानी

प्रार्थना की आड़ में बदल रहे धर्म परिवर्तन (Photo Patrika)

Agra Conversion Case: अवैध धर्मांतरण के जाल में फंसी 33 साल की युवती ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया। इसके बाद उसमे अपनी छोटी बहन का नाम भी बदल दिया। मामला सदर थाना क्षेत्र के कोलक्खा इलाके का बताया जा रहा है।

कोलकाता में कर रहीं थी इस्लाम धर्म का प्रचार

दरअसल, आगार के कोलक्खा की रहने वाली युवती साल 2021 में घर से गायब हो गई थी। घर वापस लौट के आने तक वह अमीना बन चुकी थी। इसके बाद युवती मार्च 2025 में अपनी 18 साल की बहन को साथ ले गई और युवती ने बहन का नाम बदलकर जोया रख दिया। इस्लाम धर्म का प्रचार कोलकाता में दोनों बहनें कर रहीं थी। इतना ही नहीं निकाह की तैयारी भी दोनों बहनों की चल रही थीं। दोनों युवतियों को आगरा पुलिस ने 3 महीने में सुरक्षित बचा लिया है।

युवती पहुंची 2021 में जम्मू-कश्मीर

बताया जा रहा है कि 33 साल की युवती पंजाबी परिवार से थी। जम्मू कश्मीर की साइमा उर्फ खुशबू से उसकी मुलाकात हुई। लाइफ साइंस की पढ़ाई करने के लिए साइमा आगरा आई थी। दोनों की दोस्ती होने के बाद पंजाबी युवती का ब्रेनवॉश साइमा ने कर दिया। इसके बाद साइमा युवती को 2021 में जम्मू-कश्मीर ले गई। इस दौरान लैंड स्लाइड हो गई। इसके बाद पुलिस ने ऊधमपुर में युवती को ट्रैक किया और पुलिस की टीम उसे आगरा ले आई।

परिजनों ने नमाज पढ़ते देखा

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद युवती ने अपने घर में पूजा-पाठ का विरोध करना शुरू कर दिया। वह घर में लगे देवी-देवताओं के चित्रों को हटाने लग गई। इस दौरान वह घर में इस्लाम के बारे में बातचीत करने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने उसे नमाज पढ़ता देखा जिसके बाद उसके परिजन घबरा गए। युवती के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि युवती की विशेषज्ञों से काउंसलिंग भी कराई गई लेकिन इसके बाद भी युवती में कोई बदलाव नजर नहीं आया।

पैसों का लालच देकर बहन को फंसाया

युवती के परिजनों की माने तो युवती ने अपनी 18 साल की बहन का भी ब्रेनवॉश किया। पैसों और अच्छी लाइफ स्टाइल का लालच देकर युवती ने अपनी बहन को बातों में फंसा लिया। इसके बाद युवती अपनी बहन को मार्च 2025 में अपने साथ ले गई। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अपने फोन को दोनों ही युवतियां घर पर छोड़कर गईं थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तीसरे नंबर की छोटी बहन से युवतियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी ली।

पुलिस की माने तो प्रमाण पत्र और 4000 रुपये दोनों बहनें घर से अपने साथ लेकर निकलीं। 2025 मार्च में परिजनों ने सदर थाने में युवतियों की गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फिलहाल पुलिस की टीम ने दोनों युवतियों को सुरक्षित बचा लिया है।