3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के जनकपुरी महोत्सव में हिंसक हुआ सांड, मासूम बच्चे को सड़क पर पटका, हमले में कई घायल

आगरा के जनकपुरी महोत्सव में एक सांड लोगों की भीड़ में घुस गया। देखते ही देखते सांड ने वहां मौजूद पांच साल के बच्चे को सींगों से उठाकर पटक दिया। सांड ने महोत्सव में मौजूद 10 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया। फिलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Sep 24, 2022

in_janakpuri_festival_of_agra_bull_hit_the_child_on_the_road_many_injured.jpg

In Janakpuri festival of Agra bull hit the child on the road many injured

ताजनगरी आगरा में अभी तक बंदरों का आतंक था लेकिन अब यहां के सांड भी लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। शुक्रवार की रात एक ऐसा ही मामला सामने आया। दरअसल, शहर में जनकपुरी महोत्सव चल रहा है। इस बीच महोत्सव में एक सांड लोगों की भीड़ में घुस गया। देखते ही देखते सांड ने वहां मौजूद पांच साल के बच्चे को सींगों से उठाकर पटक दिया। जिससे वहां लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इतना ही नहीं सांड ने महोत्सव में मौजूद 10 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया। जबकि बाकी लोग सांड से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांड ने बच्चे को सींगों पर उठाकर पटक दिया

बता दें कि घटना शुक्रवार रात की है। यहां सीताजी के डोले के जनकपुरी मंच पर महोत्सव चल रहा था। तभी बूढ़ी का नगला की तरफ से दौड़ते हुए एक सांड भीड़ में घुस गया। सांड को देखते ही वहां मौके पर भगदड़ मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इसी बीच सांड ने जनकपुरी गेट के पास खड़े एक पांच साल के बच्चे को सींगों पर उठा लिया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जब बच्चे को बचाने की कोशिश ही तो सांड ने बच्चे को सड़क पर पटक दिया। जिससे बच्चा घायल हो गया।

सभी घायलों का उपचार जारी

हालांकि महोत्सव में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांड को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक सांड 10 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को टक्कर मारता हुआ दयालबाग की तरफ भाग निकला। वहीं सांड़ के हमले में घायल सभी लोगों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। भीड़ में सांड़ घुस आने से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा। उसके जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि शहर की सड़कों पर सांड़ घूमते रहते हैं, जो राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं।

यह भी पढ़े - Kanpur: मौत के डेढ़ साल बाद भी मां-बाप ने बेटे की बॉडी घर में रखी, हालत देख उड़े होश