
तूफान
आगरा।ताजमहल के शहर आगरा में 17 अप्रैल, 2018 को फिर से तूफान आ सकता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जन सामान्य को आगाह किया है। सभी विभागों से कहा गया है कि तैयारी कर लें। खासतौर पर विद्युत विभाग को सचेत किया गया है कि इस तरह के इन्तजाम किए जाएं कि बिजली बाधित न हो। बता दें कि 11 अप्रैल को आए तूफान में 19 लोगों की मौत हुई थी। ताजमहल को भारी नुकसान पहुंचा था। किसानों की फसल बरबाद हो गई थी। अभी तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
इन विभागों को सचेत किया
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार मालपाणी ने तूफान के मद्देनजर जन सामान्य को आगाह किया है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारियों, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, एसएन मेडिकल कालेज की प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, महाप्रबन्धक टोरंट पॉवर लिमिटेड, मुख्य अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल), महाप्रबन्धक जलकल तथा समस्त तहसीलदारों को खास निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
किसान कर लें इंतजाम
उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधान व राशन कोटेदार आदि के माध्यम से जनसामान्य को सम्भावित आंधी-तूफान की सूचना से अवगत करा दिया जाए, ताकि वे अपने पशु, कटी-खड़ी फसल, मकान इत्यादि की समय से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठा सकें। वन विभाग, टोरंट विभाग, जलकल विभाग, नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण , आवास विकास परिषद, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्भावित आंधी-तूफान से राहत बचाव कार्य हेतु टीमों का गठन कर लें। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत कार्य प्रारम्भ हो सके।
य़ह भी पढ़ें
दवाइयों की व्यवस्था कर लें
उन्होंने कहा है कि सरकारी सम्पत्ति, भवनों की सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतजाम कार्यालयाध्यक्ष करें। एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु समुचित औषधियां तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। प्राइवेट हॉस्पिटलों से समन्वय कर आकस्मिकता की स्थिति में उनके सहयोग हेतु समय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने उक्त समस्त कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों के अन्तर्गत आपदा प्रबन्धन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
किए जा रहे प्रयास
अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि 11 अप्रैल, 2018 को जनपद आगरा में अचानक आयए तूफान के कारण जनसामान्य की आवश्यक व्यवस्थाएं यथा बिजली, पानी, यातायात इत्यादि पूर्ण रूप से बाधित हो गयी थी, जिसे जिला प्रशासन द्वारा पुनः सुचारु कराया जा रहा है। वर्तमान में भी नगर निगम, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, टोरंट पॉवर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, जलकल विभाग आदि विभागों द्वारा निरंतर प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Published on:
16 Apr 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
