19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्ग हुआ जलमग्न, ग्रामीणों में आक्रोश

आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित कस्बा मिढाकुर में तीन साल से गड्ढे नहीं भरे गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 14, 2019

123_2.jpg

आगरा। आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित कस्बा मिढाकुर में तीन साल से गड्ढे नहीं भरे गए हैं। झमाझम बारिश के बाद उनमें पानी भर गया है। इससे कई गांवों को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

ये भी पढ़ें - दबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई


यहां हुआ जलभराव
विकास खंड बिचपुरी के कस्बा मिढाकुर से मैन चौराहे से कस्बे की मुस्लिम बस्ती, नगला गुजरा, नगला भालरा, गडसानी, गढ़ी गुलजारी को जाने वाले रास्ते में चार फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसमें हाल ही में हुई बारिश का पानी भर गया है। जिसके कारण यह रास्ता बंद हो गया है। क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीें व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। स्कूल जाने बच्चों को भी परेशानी होती है। कई बार बच्चे गड्ढों में गिर जाते हैं।

ये भी पढ़ें - 'निर्भया' के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनना चाहती हैं ये महिलाएं, राष्ट्रपति को लिखा खून से पत्र


मिढ़ाकुर में नहीं आती हैं विधायिका
इससे क्षेत्रीय लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। यहीं के रहने वाले शुभम चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधानपति से कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रधानपति ने कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में हम अपनी समस्या किसे बताएं?

ये भी पढ़ें - National Monkey Day: ताजमहल पर बंदर करते हैं राज, पर्यटक होते हैं निशाने पर

नहीं उठा जनप्रतिनिधियो का फोन
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने शानिवार को प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरा जाए। जिससे कई सालो से चली आ रही समस्या से निजात मिल सके।