
समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सड़क उतर गए हैं। कार्यकर्ताओं ने रविवार को आगरा में सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सपा सांसद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिंदू महासभा के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने नोटों की गड्डियां दिखाकर कहा- जो भी रामजी लाल सुमन की जीभ काटकर लाएगा, उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा। सांसद का भी डीएनए टेस्ट होना चाहिए।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सपा सांसद के खिलाफ थाना हरी पर्वत में तहरीर दी है। इसमें 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उधर, राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
राज्यसभा में यूपी से सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा भाजपा के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुस्लिम अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये देश में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो, पर राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?
Updated on:
23 Mar 2025 03:09 pm
Published on:
23 Mar 2025 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
