30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTS: लाभ पंचमी पर दुकानें खुलते ही अतिक्रमण पर गाज

रोड पर लगने वाली थड़ी-ठेले, गैरेज, हेलमेट व अन्य सामान की लारियों, वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने किया दूर, पुलिस आयुक्त की अधिसूचना के उल्लंघन का मामला भी दर्ज

4 min read
Google source verification
Ahmedabad city traffic police

अहमदाबाद. दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को लाभ पंचमी के दिन जैसे ही शहर के दुकानदार और फुटपाथ पर चाय, हेलमेट, नाश्ता व अन्य साजो सामान की बिक्री करने वाले लोगों ने अपने धंधे का पूजा-पाठ करके आगाज किया। चंद घंटों बाद ही शहर ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ मिलकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए चाय, नाश्ता व अन्य सामान की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। इसके चलते दुकानदार और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों में रोष भी देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस पश्चिम के पुलिस उपायुक्त संजय खरात ने बताया कि सोमवार को शाहीबाग पुलिस कमिश्नर से दिल्ली दरवाजा तक, मोटेरा कोटेश्वर रोड केना बंगलोज तक, जमालपुर चार रास्ता, लालदरवाजा जिला पंचायत कार्यालय के पास, सिविल हॉस्पिटल से असारवा चार रास्ते तक, घेवर चार रास्ते से शनिवदेव मंदिर तक, नरोडा गांव से दहेगाम तीन रास्ते तक, नरोडा मुक्तिधाम से हरिदर्शन चार रास्ते तक, अजीत मिल से कामदार मैदान तक और अजीत मिल से भीड़ भंजन तक के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा राणीप, सेटेेलाइट व अन्य इलाकों में भी रोड पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

encroachment removed

अहमदाबाद. दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को लाभ पंचमी के दिन जैसे ही शहर के दुकानदार और फुटपाथ पर चाय, हेलमेट, नाश्ता व अन्य साजो सामान की बिक्री करने वाले लोगों ने अपने धंधे का पूजा-पाठ करके आगाज किया। चंद घंटों बाद ही शहर ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ मिलकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए चाय, नाश्ता व अन्य सामान की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। इसके चलते दुकानदार और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों में रोष भी देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस पश्चिम के पुलिस उपायुक्त संजय खरात ने बताया कि सोमवार को शाहीबाग पुलिस कमिश्नर से दिल्ली दरवाजा तक, मोटेरा कोटेश्वर रोड केना बंगलोज तक, जमालपुर चार रास्ता, लालदरवाजा जिला पंचायत कार्यालय के पास, सिविल हॉस्पिटल से असारवा चार रास्ते तक, घेवर चार रास्ते से शनिवदेव मंदिर तक, नरोडा गांव से दहेगाम तीन रास्ते तक, नरोडा मुक्तिधाम से हरिदर्शन चार रास्ते तक, अजीत मिल से कामदार मैदान तक और अजीत मिल से भीड़ भंजन तक के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा राणीप, सेटेेलाइट व अन्य इलाकों में भी रोड पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

Ahmedabad city traffic police

अहमदाबाद. दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को लाभ पंचमी के दिन जैसे ही शहर के दुकानदार और फुटपाथ पर चाय, हेलमेट, नाश्ता व अन्य साजो सामान की बिक्री करने वाले लोगों ने अपने धंधे का पूजा-पाठ करके आगाज किया। चंद घंटों बाद ही शहर ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ मिलकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए चाय, नाश्ता व अन्य सामान की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। इसके चलते दुकानदार और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों में रोष भी देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस पश्चिम के पुलिस उपायुक्त संजय खरात ने बताया कि सोमवार को शाहीबाग पुलिस कमिश्नर से दिल्ली दरवाजा तक, मोटेरा कोटेश्वर रोड केना बंगलोज तक, जमालपुर चार रास्ता, लालदरवाजा जिला पंचायत कार्यालय के पास, सिविल हॉस्पिटल से असारवा चार रास्ते तक, घेवर चार रास्ते से शनिवदेव मंदिर तक, नरोडा गांव से दहेगाम तीन रास्ते तक, नरोडा मुक्तिधाम से हरिदर्शन चार रास्ते तक, अजीत मिल से कामदार मैदान तक और अजीत मिल से भीड़ भंजन तक के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा राणीप, सेटेेलाइट व अन्य इलाकों में भी रोड पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

encroachment removed in ahmedabad

अहमदाबाद. दिवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को लाभ पंचमी के दिन जैसे ही शहर के दुकानदार और फुटपाथ पर चाय, हेलमेट, नाश्ता व अन्य साजो सामान की बिक्री करने वाले लोगों ने अपने धंधे का पूजा-पाठ करके आगाज किया। चंद घंटों बाद ही शहर ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद महानगर पालिका के साथ मिलकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए चाय, नाश्ता व अन्य सामान की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी। इसके चलते दुकानदार और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों में रोष भी देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस पश्चिम के पुलिस उपायुक्त संजय खरात ने बताया कि सोमवार को शाहीबाग पुलिस कमिश्नर से दिल्ली दरवाजा तक, मोटेरा कोटेश्वर रोड केना बंगलोज तक, जमालपुर चार रास्ता, लालदरवाजा जिला पंचायत कार्यालय के पास, सिविल हॉस्पिटल से असारवा चार रास्ते तक, घेवर चार रास्ते से शनिवदेव मंदिर तक, नरोडा गांव से दहेगाम तीन रास्ते तक, नरोडा मुक्तिधाम से हरिदर्शन चार रास्ते तक, अजीत मिल से कामदार मैदान तक और अजीत मिल से भीड़ भंजन तक के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा राणीप, सेटेेलाइट व अन्य इलाकों में भी रोड पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।