
Ahmedabad News फेसबुक पर ब्लॉक करने से नाराज आरोपी ने कर डाली ऐसी हरकत
अहमदाबाद. फेसबुक पर युवती की प्रोफाइल बनाकर युवतियों एवं किशोरियों से बातचीत करने वाले आरोपी ने किशोरी के ब्लॉक कर देने से नाराज होकर किशोरी और उसकी शिक्षिका की फेक प्रोफाइल बना दी। दोनों की एक कॉमन फोटोग्राफ फेसबुक से लेकर उसके नीचे दोनों को कॉलगर्ल लिख दिया। सोशल मीडिया पर हो रही बदनामी का पता चलने पर किशोरी और शिक्षिका ने अहमदाबाद साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी।
साइबर क्राइम के पुलिस निरीक्षक वी.बी.बारड ने बताया कि आरोपी राजकोट का रहने वाला है। वह कोमल पटेल नाम की फेक आईडी बनाकर युवतियों, किशोरियों से चैटिंग करता था। पीडि़त और शिकायतकर्ता किशोरी से भी चैटिंग करता था। किसी कारणवश किशोरी ने उसे ब्लॉक कर दिया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने भाविक राठौड़ नाम से फेक प्रोफाइल बनाई और उसमें किशोरी की उसकी शिक्षिका के साथ की फोटोग्राफ लेकर उसे प्रोफाइल की डीपी बना दिया। फेसबुक पर फोटो के नीचे कॉलगर्ल लिखकर फर्जी मोबाइल नंबर भी डाल दिए। इसका पता चलने पर शिकायत मिली तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। राजकोट की एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में रिसेप्सनिस्ट का कामकाज करता है। कई युवतियों से वह चैटिंग करता होने की बात सामने आई है।
Published on:
01 Nov 2019 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
