
जामनगर के समीप हापा क्षेत्र में प्रेम प्रकरण को लेकर दो लोगों की हत्या के बाद पूछताछ करते जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू।
Two Murder News of Jamnagar जामनगर. शहर के समीप हापा Hapa क्षेत्र में प्रेम प्रकरण को लेकर दो लोगों की हत्या Murder कर दी गई। प्रेम विवाह Love Marriage करने वाले युवक की हत्या Murder उसके ससुर ने व युवक की सास की हत्या Murder मृतक के भाई ने कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
हापा क्षेत्र में रहकर मजदूरी करने वाले युवक सोमा सोरिया-चारण ने क्षेत्र के निवासी सतुभा झाला की पुत्री रूपलबा के साथ एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया। युवती के परिजनों की मंजूरी के बिना उन्होंने भागकर प्रेम विवाह किया था। इस कारण आपस में नाराजगी थी।
रविवार को बाइक Bike से सोमा अपने भाई के साथ हापा मुख्य मार्ग से जा रहा था। वहां पहुंचे ससुर सतुभा ने उन्हें रोका। गुस्सा देखकर सोमा समीप ही स्थित बाइक के शो-रूम Show Room में घुस गया। दौडक़र वहां पहुंचे सतुभा ने हथियार से सोमा पर कथित तौर पर 4-5 हमले किए। अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मौके पर सोमा की मौत Death हो गई।
Two Murder News of Jamnagar शव देखकर आवेश में आया भाई
सूचना मिलने पर मृतक सोमा के भाई बुधा, अमरा, लगधीर मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में सोमा का शव Deadbody पड़ा देखकर लगधीर आवेश में आ गया। वह हथियार लेकर सतुभा के घर पहुंचा, वहां सतुभा की पत्नी आशाबा बाहर से घर जा रही थी। लगधीर ने हथियार से आशाबा पर कथित तौर पर कई वार किए। मौके पर ही आशाबा की मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को जी.जी. अस्पताल G G Hospital पहुंचाया गया।
Two Murder News of Jamnagar एसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) SP प्रेमसुख डेलू के अलावा एलसीबी LCB, एसओजी SOG, ए व बी डिविजन थाने के अधिकारी Officer व कर्मचारी मौके पर व जी.जी. अस्पताल Hospital पहुंचे। घटनास्थलों को घेरकर पुलिस ने सोमा की हत्या के आरोपी सतुभा व आशा की हत्या के आरोपी लगधीर को हिरासत में ले लिया।
Two Murder News of Jamnagar शो-रूम संचालकों ने रोका लेकिन पीछा नहीं छोड़ा
जानकारी के अनुसार सोमा बाइक के एक शोरूम में घुस गया। पीछा करते हुए सतुभा भी वहां पहुंचा। शोरूम के संचालकों ने सतुभा को रोका लेकिन उसने सोमा का पीछा करना नहीं छोड़ा। सोमा ने शोरूम के गैराज Garage में छिपने का प्रयास किया लेकिन सतुभा ने वहां पहुंचकर हथियार से 4-5 वार कर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
15 May 2022 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
