31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: प्रदेश में मचा हड़कंप, तीन दिन में वो हुआ जो कई सालों में नहीं हो सका, कई फैक्ट्रियां सीज, अब तक इतनी FIR

Fake Gypsum DAP SSP seized In Rajasthan: ऐसे में पिछले तीन से चार दिन में जितनी फैक्ट्रियां सीज हो गई हैं, उतनी आज तक नहीं हुई हैं। कई एफआईआर भी हो चुकी हैं।

2 min read
Google source verification
kirodi lal meena

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा: पत्रिका नेटवर्क

Fake Fertilizer Factories Seized In Rajasthan: बारिश के मौसम से पहले राजस्थान में मानों हड़कंप सा मचा हुआ है। बारिश से पहले किसान खेतों में ड़ालने के लिए बड़ी मात्रा में खाद खरीदते हैं। लेकिन पिछले तीन दिनों में प्रदेश के कई शहरों में नकली खाद के मामले सामने आने के बाद से हचलच मची हुई है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार रेड कर रहे हैं और नकली उर्वरकों की फैक्ट्रियां पकड़ रहे हैं। ऐसे में पिछले तीन से चार दिन में जितनी फैक्ट्रियां सीज हो गई हैं, उतनी आज तक नहीं हुई हैं। कई एफआईआर भी हो चुकी हैं।

दरअसल अजमेर के नजदीक किशनगढ़ में ज्यादातर रेड की गई है। वहां पर बड़ी संख्या में उर्वरक और खाद की फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में जब कृषि मंत्री सामान्य रूप से जांच पड़ताल करने पहुंचे तो भांड़ा फूट गया। एक, दो, तीन… कई फैक्ट्रियों में जाकर उर्वरक जांच की। कुछ अंदेशा हुआ तो एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाकर उनसे भी जांच कराई। पता चला कि सारा माल ही नकली है। कट्टों में हजारों किलो माल भरा हुआ था सब जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: विधवा महिला को काम के बहाने ले गए, हाथ-पैर बांधकर जंगल में 11 लोगों ने पूरी रात की दरिंदगी, अस्पताल में भर्ती

तीन चार दिनों से लगातार चल रही छापेमारी के बाद अब तक 13 फैक्ट्रियां सीज कर दी गई है। उनमें से तीन के पास तो उर्वरक बेचने का लाईसेंस ही नहीं है। इन लोगों पर अब तक सात एफआईआर कराई गई है। बताया जा रहा है कि करीब तीस से ज्यादा फैक्ट्रियां निशाने पर थीं। उनमें से करीब 25 की जांच की गई। उनमें से 13 को सीज किया गया है। इन फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में जिप्सम, एसएसपी, डीएपी, पोटाश जैसे उर्वरक नकली मिले हैं। इनमें ईंटों का चूरा, मार्बल डस्ट और अन्य मिलावट की गई है। जिन कट्टों को सील किया गया है वे बिहार, यूपी, हरियाणा लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि इन राज्यों में भी नकली खाद सप्लाई की जाती थी।

यह भी पढ़ें: लड़की समझकर नकली किन्नर से किया प्यार, कर ली शादी… लेकिन ना तो वो लड़की थी और ना ही किन्नर