scriptतहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित 271 कार्मिक कर रहे हैं जांच का सामना | 271 personnel including Tehsildar, Naib Tehsildar are facing investig | Patrika News
अजमेर

तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित 271 कार्मिक कर रहे हैं जांच का सामना

159 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप

अजमेरFeb 23, 2020 / 06:20 pm

bhupendra singh

Revenue board ajmer

Revenue board ajmer

भूपेन्द्र सिंह .अजमेर


including are facing
राजस्व महकमें एक तो अफसर-कर्मचारी कम, उस पर भी भ्रष्टाचार का घुन। नतीजा यह कि राज्य में राजस्व से जुड़े आमजन के मामले या तो कछुआ चाल से चलते हैं,अन्यथा फाइल को पंख लगा जाते हैं। पंख सिर्फ उन्ही फाइलों को लगते हैं जिसमें राजस्व अधिकारी निजी दिलचस्पी लेते हैं। पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि राजस्व महकमे के भ्रष्टाचार से जुड़े 159 मामलों में अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) acb की जांच investigation का सामना कर रहे हैं। 5 तहसीलदार Tehsildar,निलम्बन झेल रहे हैं जबकि 1 तहसीलदार एपीओ हैं। वहीं 5 नायब तहसीलदार Naib Tehsildar भी निलम्बित चल रहे हैं। 78 तहसीलदार,नायब तहसीलदार, गिरदावर तथा ,पटवारी राजस्थान सिविल सेवा नियम की धारा 16 के तहत जांच के दायरे में हैं। 7 मामलों में 17 सीसी के तहत जांच की जा रही है। 55 कार्मिकों के खिलाफ जांच प्राथमिक स्तर पर है। इस तरह 271 कार्मिक 271 personnel जांच के दायरे में हैं। आए दिन शिकायतों पर महकमें से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो रही है लेकिन इसके बावजूद हालात में खास बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं।
53 मंत्रालयिक कर्मचारी भी जांच के दायरे में

राजस्व मंडल व राजस्व अधीनस्थ कार्यालयों में मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के कार्मिकों के खिलाफ 53 मामलों में जांच की जा रही है। इनमें 25 के खिलाफ 16 सीसी। 3 के खिलाफ 17 सीसी। 19 के खिलाफ प्राथमिक स्तर तथा 6 कार्मिक एसीबी की जांच में हैं।
तहसीलदार व नायब सदस्यों के पदों की स्थिति
राज्य में तहसीलदारों के कुल स्वीकृत पद 670 हैं इनमें 331 तहसीलदार कार्यरत हैं जबकि 339 पद रिक्त चले रहे हैं। नायब तहसीलदार के कुल पद 971 स्वीकृत हैं इनमें से 602 कार्यरत हैं जबकि 369 पद रिक्त हैं। उप पंजीयकों के 114 पद स्वीकृत हैं इनमें से 86 पद रिक्त हैं केवल 28 पदों पर ही उप पंजीयक कार्यरत हैं। नॉन फील्ड तहसीलदारों की संख्या 218 है इनमें केवल 53 पद भरे हुए हैं जबकि 165 पद खाली है। नॉन फील्ड नायब तहसीलदारों की संख्या 465 है, इनमें से केवल 150 पद भरे हुए हैं जबकि 369 पद रिक्त चल रहे हैं। 88 तहसीलों में तहसीलदार, 57 तहसीलों में नायब तहसीलदार नहीं हैं।

Home / Ajmer / तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित 271 कार्मिक कर रहे हैं जांच का सामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो