8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भेड़-बकरा खरीद-फरोख्त में साढ़े 4 करोड़ की धोखाधड़ी, जानें चौंकाने वाला मामला

Rajasthan News: एक व्यापारी से भेड़-बकरों की खरीद-फरोख्त में करीब साढ़े 4 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
baran crime

सांकेतिक तस्वीर

Ajmer News: सोमलपुर स्थित बकरा मंडी के एक व्यापारी से भेड़-बकरों की खरीद-फरोख्त में करीब साढ़े 4 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र अहमद नगर व मध्यप्रदेश धार राजगढ़ के चार व्यापारी ने पीड़ित से उधार माल खरीदकर 4 करोड़ 62 लाख 98 हजार 348 रुपए की चपत लगा दी। रामगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर कर लिया।

पुलिस के अनुसार माकड़वाली रोड वैशालीनगर निवासी जयकुमार दायमा ने रिपोर्ट दी कि उसका बकरा मंड़ी में आढ़त का काम है। वह पिता के साथ सोमलपुर बकरा मण्डी में बकरे व भेड़ बेचने का व्यापार करता है। उसने अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक महाराष्ट्र अहमदनगर निवासी इरशाद, मध्यप्रदेश धार राजगढ़ निवासी अमजद कुरैशी, सोनु कुरैशी, बिलाल कुरैशी को बकरे व भेड़ बेचने का व्यापार किया। इसमें इरशाद अमजद कुरैशी व उसके दोनों बेटे सोनू व बिलाल कुरैशी को बकरे खरीदने भेजता था। वे इरशाद को महाराष्ट्र अहमदनगर ट्रक में बकरे व भेडें खरीदकर भेजते थे।

इनकी रकम इरशाद बैंक खाते में जमा कराता था। कुछ समय बाद आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। फिर इरशाद ने रकम भूलने की नसीहत देते हुए उसे धमका दिया। आरोपियों ने फरवरी 2022 के अंत तक बकाया रकम 4 करोड़ 62 लाख 98 हजार 348 का भुगतान नहीं किया। उन्हें अमजद ने राजगढ़ बैंक का 20 लाख का चेक दिया जो फरवरी 2023 में बाउंस हो गया।

कर्जदारों से परिवार परेशान:


दायमा ने बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने से बकरा मण्डी में उस पर भी काफी कर्ज बाकी है। ऐसे में कर्जा मांगने वाले उस पर दबाव बना रहे हैं। इससे वह और उसका परिवार बहुत परेशान है।

यह भी पढ़ें : अचानक स्कूल पहुंचे कलक्टर साहब, कक्षा में बच्चों को पढ़ाया, IAS को पढ़ाते देख बच्चे भी रह गए हैरान