
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एमएससी फाइनल केमिस्ट्री के चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत जयपुर के मानसरोवर निवासी आस्था गौतम (23), चौंमू निवासी सर्वेश स्वामी और उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) निवासी अंकित जांगिड़ शनिवार देर रात एक ही बाइक पर जयपुर रोड पर बालाजी मंदिर के निकट रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए। लौटते समय इनकी बाइक को अशोक उद्यान के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आस्था गौतम की मौत हो गई।
सर्वेश और अंकित घायल हो गए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है। इधर, हादसे की सूचना मिलने ही जयपुर के मानसरोवर स्थित आस्था के घर में कोहराम मच गया। आस्था की मां सुधा गौतम, भाई व अन्य परिजन अजमेर पहुंचे। मोर्चरी के बाहर पहुंचते ही मां और भाई की रुलाई फूट पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बामुश्किल संभाला। पोस्टमार्टम के बाद परिजन व साथी छात्र-छात्राएं शव लेकर जयपुर रवाना हो गए।
आस्था का सिर कुचला, अंकित व सर्वेश उछलकर डिवाइडर पर गिरे
इस हादसे में वाहन का टायर आस्था गौतम के सिर से होकर निकल गया, जिससे उसका सिर कुचल गया। आस्था का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया। अंकित और सर्वेश उछलकर डिवाइडर पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, डीन छात्र कल्याण प्रो. शिव प्रसाद व अन्य अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा आस्था का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार आस्था, अंकित व सर्वेश ने कायड़ रोड, बैंक कॉलोनी में किराए पर कमरा ले रखा है।
Published on:
08 Jan 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
