scriptअजमेर के विकास के लिए मिले हैं 1500 करोड़, वासुदेव देवनानी बोले – योजनाबद्ध होंगे काम | Ajmer Development have been Received 1500 Crores have been received Vasudev Devnani said work will be done in a planned manner | Patrika News
अजमेर

अजमेर के विकास के लिए मिले हैं 1500 करोड़, वासुदेव देवनानी बोले – योजनाबद्ध होंगे काम

Ajmer Development : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर का सतत एवं सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट में अजमेर को 1500 करोड़ रुपए मिले हैं। अजमेर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में होगा।

अजमेरNov 25, 2024 / 01:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Development have been Received 1500 Crores have been received Vasudev Devnani said work will be done in a planned manner
Ajmer Development : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर का सतत एवं सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट में अजमेर को 1500 करोड़ रुपए मिले हैं। अजमेर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में होगा। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने वार्ड संख्या 65 सिविल लाइंस अजमेर हॉस्पिटल वाली गली तथा वार्ड 72 में चिराना हाउस गली में सड़क व नाली निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। चामुण्डा माता मन्दिर तक रोपे वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से पर्यटन में वृद्धि होगी। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड करेंगे। फॉयसागर के केचमेण्ट एरीया की सुरक्षा के लिए 5 करोड़ की राशि से दीवार बनाई जानी है। इस मौके पर महेन्द्र जादम, राजेश शर्मा, पार्षद नौरत गुर्जर, रचित कच्छावा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
य​ह भी पढ़ें : Good News : उपचुनाव बाद राजस्थान विधानसभा में बढ़ी महिला विधायकों की संख्या, जानें BJP-कांग्रेस की हैं कितनी?

आरआईटी से मिलेगी युवाओं को दिशा

देवनानी ने कहा कि भारतीय तकनीकी संस्थान की तर्ज पर आरआईटी के लिए महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव किया गया है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय की आधारशिला रखी जा चुकी है।
य​ह भी पढ़ें : Rajasthan by-election : राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का रोचक आंकड़ा, जानें कितने स्थान पर जब्त हुई जमानत

संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक कार्य शुरू

देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जारी संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक कार्य आरम्भ हो गए है। अजमेर उत्तर को जलापूर्ति के मामले में टेल एण्ड से फ्रंट एण्ड बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 270 करोड़ की राशि से तीन रिजर्वायर बनाए जाएंगे। फॉयसागर का पानी पेयजल के लिए उपलब्ध हुआ। प्रस्तावित इण्टेक वेल से अजमेर को 7 टीएमसी तक पानी उपलब्ध होगा। ईआरसीपी परियोजना से फॉयसागर को जोड़ने से हमेशा पानी भरा रहेगा।

Hindi News / Ajmer / अजमेर के विकास के लिए मिले हैं 1500 करोड़, वासुदेव देवनानी बोले – योजनाबद्ध होंगे काम

ट्रेंडिंग वीडियो