
Makar Sankranti : अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर इकाई, अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी को मकर संक्रांति पर्व पर चौथे काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। नि:शुल्क पतंग-डोर एवं प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। पतंगबाजी के लिए आमजन में भी उत्साह है। कोटड़ा आवासीय योजना स्थित पत्रकार कॉलोनी के निकट विवेकानन्द स्मारक पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पतंगबाजी होंगी। आसमान में पतंगों से पेच लड़ाए जाएंगे। वो कटी… वो कटी की गूंज के साथ म्यूजिक पर भी लोकगीत, देशभक्ति गीत एवं गीतों पर युवा थिरकते हुए पतंगबाजी करेंगे। स्कूली, कॉलेज के बच्चे भी आकर्षक वेशभूषा में भाग लेंगे। कार्यक्रम में देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल चाचियावास का भी विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन स्थल पर माण्डणा एवं रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपनी सामग्री साथ लेकर आएंगे। मोबाइल नम्बर 9057531561 एवं 9829798705 पर रजिस्ट्रेशन करें।
पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
1- माण्डना
2- रंगोली
3- पतंग सजाओ
4- पतंग उड़ाओ (ऊंचाई)
5- विशेष ड्रेसअप में पतंग उड़ाओ
6- साफा बांधो
7- सितोलिया
आयोजन स्थल पर गर्म पकौड़ी आदि व्यंजन का भी आमजन आनंद ले सकेंगे। वहीं कटौरी, टिकिया, गोलगप्पे आदि की भी स्टॉल लगेंगी।
आमजन में फिजियोथैरेपी के प्रति जागरूकता के लिए फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. महिमा खंडेलवाल भी नि:शुल्क सेवाएं देंगी। मौके पर ब्लड शूगर, बीपी आदि जांच की सुविधा रहेगी।
Published on:
13 Jan 2025 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
