scriptअजमेर हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, आधा दर्जन ट्रेन रद्द, 2 का रूट बदला | Ajmer train accident: 6 trains cancelled, route of 2 changed | Patrika News
अजमेर

अजमेर हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, आधा दर्जन ट्रेन रद्द, 2 का रूट बदला

Ajmer train accident : ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और दो ट्रेनों का रूट बदला गया है।

अजमेरMar 18, 2024 / 08:25 am

Anil Prajapat

ajmer_train_accident.jpg

Ajmer train accident : अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच और इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया और दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। फिलहाल, रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे हुए है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हादसा देर रात 1.04 बजे हुआ। साबरती से आगरा कैंट जा रही सुपर फास्ट ट्रेन मदार में होम सिगनल के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन का इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई। अभी ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले हिस्से को अजमेर लाया गया है। वहीं, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए रेलवे ने इंतजाम शुरू कर दिए हैं। रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं।

 

हादसे के बाद रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाडी, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड और गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर को आज रद्द किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12915 साबरमती-दिल्ली ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार व गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार रूट से निकाला जाएगा।

Home / Ajmer / अजमेर हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, आधा दर्जन ट्रेन रद्द, 2 का रूट बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो