
engineering college ajmer Alumni
रक्तिम तिवारी/अजमेर. विभिन्न सरकारी और निजी कम्पनियों में कार्यरत इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या के कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों ने नई पहल की है। उन्होंने युवाओं को इंजीनियरिंग में दाखिले, नि:शुल्क प्रशिक्षण और स्मार्ट इंजीनियरिंग के टिप्स देना शुरू किया है। ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में ना केवल युवाओं में दक्षता बढ़े बल्कि वे श्रेष्ठ टेक्नोक्रेट भी बनें।
इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक प्रथम वर्ष में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल, सिविल, कंप्यूटर-आईटी और अन्य ब्रांच संचालित हैं। इनमें जेईई मेन परीक्षा के अलावा बारहवीं के अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश दिए जाते हैं। कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं की एल्यूमिनी ने युवाओं को तैयार करने का बीड़ा उठाया है। इनमें ऐसे विद्यार्थी हैं, जो देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों, आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारी होने के अलावा सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं।
इन पूर्व विद्यार्थियों की टीम
अभय सिंह, आईएएस यूपी, मानुष पारीक आईपीएस यूपी, संजीव यादव, उप प्रबंधक बोकारो स्टील प्लांट,मयंक कौशिक, मेजर भारतीय सेना, रामावतार मीना, रिटेल मार्केटिंग ऑयल इंडिया लिमिटेड, दिनेश कुमार मीना, उपखंड अधिकारी, योगेश कुमार, उपनिदेशक आईटी विभाग, शालिनी बजाज, पुलिस उप अधीक्षक कोल इंडिया लिमिटेड के उप प्रबंधक एम.एल. मीना, शेरसिंह, फाइबर मैनेजर, गौरव चतुर्वेदी राजमार्ग विभाग और अन्य
यूं संभाल रहे मोर्चा
-इंजीनियरिंग ब्रांच चयन को लेकर नि:शुल्क परामर्श
-कॉलेज में शोध और नवाचार के बारे में बताना
-पढ़ाई के दौरान कम्पनियों में ट्रेनिंग के दौरान सहायता
-ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार की तैयारी कराना
-जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा तैयारी की जानकारी
-ट्रेनिंग, प्लेसमेंट और इंटर्नशिप में मदद
-प्रशासनिक, कॉरपॉरेट सेवा में जाने की तैयारी
प्रवेश के लिए करते प्रोत्साहित
प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या में प्रवेश के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। इन दिनों कॉलेज की विभिन्न ब्रांच में रिक्त सीट पर फॉर्म/पंजीयन प्रक्रिया जारी हैं। पूर्व विद्यार्थी युवाओं की सहायता करने में जुटे हैं। उन्होंने कई गरीब विद्यार्थियों की वित्तीय मदद भी की है।
Published on:
10 Nov 2021 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
