10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Article 370: देश भर की दरगाह के प्रतिनिधि जाएंगे कश्मीर

धारा 370 समाप्त की है। इस विषय पर भारत सहित दुनिया के सभी मुल्कों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

Google source verification

अजमेर. धारा 370 (Article 370) की समाप्ति और उसके बाद के हालात की समीक्षा के लिए देश भर की दरगाह के प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) में जाएंगे। वे तीन दिन वहां के युवाओं, आमजन से बातचीत करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए गए कानून (Act) और अन्य विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

read more: Mahatma Gandhi: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में चलेगा गांधीयन स्टडीज कोर्स

दरगाह दीवान (ajmer dargah Diwan) जैनुअल आबेदीन ने बताया कि केंद्र सरकार (Central govt) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (article 370) समाप्त की है। इस विषय पर भारत (india) सहित दुनिया के सभी मुल्कों (world wide) में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

read more: 150th Gandhi Jayanti: विदेशी लोगों की तरह डालनी पड़ेगी हमें सफाई की आदत

फिजूल की चर्चाएं ज्यादा हो रह हैं। इसको लेकर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (garib nawaz dargah ajmer) की दरगाह सहित कर्नाटक (karnataka), बिहार (bihar), उत्तर प्रदेश (UP), गुजरात (gujrat), तेलंगाना (telangana), आंध्र-प्रदेश (andhra pradesh) और अन्य प्रदेशों की दरगाह के प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर जाएंगे। यह दल 12 से 14 अक्टूबर तक कश्मीर (kashmir) की विभिन्न सूफी संतों की दरगाह का दौरा भी करेगा।

read more: RPSC: तैयार हो जाएं परीक्षा के लिए, जल्द अपलोड होंगे प्रवेश पत्र

करेंगे लोगों-युवाओं से बातचीत
दरगाह दीवान ने बताया कि दरगाह के प्रतिनिधियों (dargah representatives) का दल जम्मू-कश्मीर में युवाओं (kashmir youth) और आमजन (public) से बातचीत करेगा। कश्मीर में सदियों पूर्व कई सूफी संत (Sufi saints in kashmir) हुए हैं।

read more: Shame: ऐसे बनेंगे खिलाड़ी….ना यूनिवर्सिटी ना कॉलेज में sports ग्राउंड

लिहाजा वहां के लोग भाई-चारे (brotherhood) और अमन (peace) पसंद हैं। प्रतिनिधिमंडल लोगों को धारा 370 खत्म करने की मंशा, फिजूल की बातों से दूर रहने पर बातचीत (discussion) करेगा। साथ ही उनकी समस्याओं (problems) और आवश्यकताओं (needs) पर भी विचार-विमर्श करेगा।

read more: Education: 64 तहसील में शुरु होंगे 4 ईयर इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स

read more: RPSC: मुख्य परीक्षा के लिए 1228 अभ्यर्थी सफल घोषित