
एटीएम लूट : पहले रैकी की, फिर उखाड़ ले गए एटीए
केकड़ी. कोटा रोड पर शनिवार रात भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम (ATM) उखाड़ कर साढ़े चौबीस लाख रुपए लूटने की वारदात जिस तरह से अंजाम दी गई उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वारदात में किसी शातिर गिरोह का हाथ है। लुटरों ने पहले रैकी की व बाद में वारदात अंजाम दी। गिरोह को पहले से मालूम था कि यहां कार्यरत गार्ड कब-कब नदारद रहता है। इसके साथ ही इतनी भारी-भरकम मशीन को उखाड़ कर ले जाना भी हर किसी के बूते की बात नहीं है। लुटेरों ने केकड़ी (kekri) से महज 10 किलोमीटर आगे जाकर मशीन को तोड़ दिया और उसमें से कैश निकाल कर गायब हो गए। पुलिस (police) सूत्रों की मानें तो केकड़ी क्षेत्र में इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है। ऐसे में ये राजस्थान से बाहर के भी हो सकते है।
सीसीटीवी फुटेज अस्पष्ट
लूट से पहले बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना से पहले तक की रिकॉर्डिंग देखने पर पता चला कि कमजोर क्वालिटी के कैमरों के कारण उनमें दर्ज फुटेज बेहद अस्पष्ट है। हालांकि कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस ने मौके पर पड़े लोहे के सरिए जब्त कर लिए। सावर मार्ग व भीलवाड़ा मार्ग स्थित टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले।
छोटे वाहन का किया उपयोग
प्राथमिक जांच में पता चला कि लुटेरों ने एटीएम को ले जाने के लिए टैम्पो जैसे किसी छोटे वाहन अथवा पिकअप या बोलेरो कार का उपयोग किया होगा। लुटेरों ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को हटा कर कोहड़ा से पारा के मध्य सडक़ किनारे फेंक दिया तथा मुख्य हिस्से को पारा बांध के समीप डाल दिया। लुटेरों ने मशीन को लोहे के मोटे सरियों की सहायता से क्षतिग्रस्त किया तथा उसमें से कैश बॉक्स निकाल लिया।
-------------------
पारा के समीप मिली मशीन
लूटेरों की तलाश में निकली केकड़ी थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पारा बांध के समीप एक एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है। सूचना पर एसआई राजूराम काला मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मशीन को थाने लेकर आए।
बैंक अधिकारी पहुंचे केकड़ी
भारतीय स्टेट बैंक केकड़ी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मनमोहन महतानी, प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं एटीएम की सारसंभाल करने वाली एजेंसी के संचालक मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बूंदी के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार भी केकड़ी आ गए और साथ में आए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मशीन में रखे गए कैश आदि की जानकारी ली।
---------------------------------
साइक्लोन टीम पहुंची
वारदात के बाद अजमेर से पहुंची साइक्लोन टीम के जगमाल सिंह व मनोहर सिंह ने भी घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया तथा क्षेत्र में वारदात के वक्त सक्रिय रहे मोबाइल फोन की डिटेल्स ली। इसके बाद साइक्लोन टीम पारा पहुंची जहां मशीन की बरामदगी वाले स्थान से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
Published on:
16 Sept 2019 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
