6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Change : इंजीनियरिंग कॉलेज चलेगा अब 9 से 4 बजे तक

इन संस्थानों में मुख्य कोर्स अथवा ब्रांच में ऐसे कोर्स नहीं चलते हैं। इनमें केवल लघु स्तरीय पाठ्यक्रम ही ऐसी योजना में चलते हैं।

2 min read
Google source verification
engineering college ajmer

engineering college ajmer

अजमेर. बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) का समय सोमवार से बदल जाएगा। कॉलेज अब सुबह 9 से 4 बजे तक चलेगा। प्रशासन (administration) ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

read more: अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर रसद विभाग ने की कार्रवाई, देखें वीडियो

हाल में बोर्ड ऑफ गर्वनर्स (BOG Meeting) की बैठक में प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज को सुबह ९ से ४ बजे तक चलाने का फैसला किया था। इसके तहत कॉलेज प्राचार्य (principal) डॉ. उमाशंकर मोदानी ने आदेश जारी किए है। अब कॉलेज में प्रत्येक पीरियड (period) एक घंटे का होगा। इसके अलावा प्रयोगशाला/पुस्तकालय अनुचर, संविदा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ministerial staff) को समय सुबह 8.30 से शाम 4.30 तक होगा। कॉलेज ने शैक्षिक (academic) और सह शैक्षिक (non academic) कर्मचारियों को समय पाबंदी को ध्यान रखने को कहा है।

read more: 13वां आरोपी गिरफ्तार, बंदियों के परिजन से करता था वसूली

पढ़ें यह खबर भी....
आईआईटी-एनआईटी में ऐसा...
देश में कानपुर, जोधपुर, रुडक़ी, मुम्बई, दिल्ली सहित कई आईआईटी (indian institute of technology) हैं। जयपुर, शिलांग, बेंगलूरू और अन्य शहरों में नेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट (national institute of technology) हैं। यह तकनीकी गुणवत्ता के लिहाज से श्रेष्ठतम माने जाते हैं। इन संस्थानों में मुख्य कोर्स अथवा ब्रांच में ऐसे कोर्स नहीं चलते हैं। इनमें केवल लघु स्तरीय पाठ्यक्रम ही ऐसी योजना में चलते हैं।

read more: RPSC: उपाचार्य और अधीक्षक भर्ती में बढ़े 41 पद, आयोग ने मांगे फार्म

कमाओ खाओ योजना...
सरकार ने ‘कमाओ और खाओ ’ के तहत एसएफएस कोर्स को बढ़ावा दिया। अजमेर के बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 1997-98 में कुछ ब्रांचों की 20-25 सीट सेल्फ फाइनेंसिंग योजना (SFS Scheme) में रखी गई थी। कुछ हद तक यह पीपीपी मोड (PPP Mode) से मिलती जुलती योजना है। अधिकांश कॉलेज में शिक्षकों की भर्ती इसी योजना में हुई है।

देश के एनआईटी या आईआईटी कोर कोर्सेज (मुख्य कोर्स) में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स जैसी कोई योजना नहीं होती है। राज्य सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेजों को अनुदान नहीं मिलता, लिहाज उन्हें यह कोर्स चला रहे हैं। सरकार को इसे देखना चाहिए।
प्रो. एम.सी. गोविल, निदेशक एनआईटी सिक्किम


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग