30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Exam Calendar को लेकर बड़ा अपडेट, गड़बड़ाएगा भर्ती कैलेंडर, RAS Mains के लिए जारी होगी नई तिथि

RPSC Big Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग की लगातार पांचवीं आरएएस भर्ती पूरी होने में विलंब होगा। इससे आगामी भर्ती कैलेंडर भी गड़बड़ाएगा। चार-पांच महीने तक विषयवार तैयार पेपर की सुरक्षा और अन्य बंदोबस्त करने पड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
rpsc_2024.jpg

RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की लगातार पांचवीं आरएएस भर्ती पूरी होने में विलंब होगा। इससे आगामी भर्ती कैलेंडर भी गड़बड़ाएगा। चार-पांच महीने तक विषयवार तैयार पेपर की सुरक्षा और अन्य बंदोबस्त करने पड़ेंगे। जयपुर में गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की अनुशंषा की गई। लिहाजा राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस मेंस-2023 की नई तिथियां जारी करनी होंगी।

अधिसूचना से नतीजे तक सब सही...
आयोग ने आरएएस 2023 के 972 पदों के लिए बीते साल 28 जून को अधिसूचना जारी की थी। ऑनलाइन फॉर्म 1 से 31 जुलाई तक भरवाए जाने के बाद आरएएस-प्री 1 अक्टूबर को कराई गई।आयोग ने 20 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया। उसी दिन आयोग ने 27-28 जनवरी 2024 को मेंस परीक्षा कराने की घोषणा भी कर दी।

अब होगी देरी से भर्ती
आरएएस 2023 मेंस परीक्षा की तिथि बदलने पर भर्ती में देरी होगा। जून-जुलाई अथवा इसके बाद मेंस परीक्षा होने पर करीब 35 से 40 महीने में परिणाम जारी होगा। इसके बाद आयोग मेंस परीक्षा में परीक्षा होने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराएगा। लिहाजा अक्टूबर से दिसम्बर अथवा जनवरी-फरवरी 2025 तक ही भर्ती पूरी हो सकेगी।
यह भी पढ़ें : Good News: राजस्थान को मिली 35 सड़कों की सौगात, इन 3 जिलों में बनेंगी नई सड़कें


पेपर सुरक्षा भी चुनौती
पूर्व में जनवरी में प्रस्तावित परीक्षा के अनुसार आयोग विषयवार पेपर तैयार करा चुका है। इन्हें चार-पांच महीने तक कड़ी सुरक्षा में रखना होगा। फिलहाल जून तक कैलेंडर में परीक्षाएं हैं। आरएएस मेंस सहित आगामी भर्तियों की परीक्षा तिथि तय होने से कलैंडर पर भी असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : खतरनाक हादसा: ट्रक के टक्कर मारने से स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार, 20 विद्यार्थी घायल

पिछली भर्तियों में देरी
आरएएस 2018: प्रश्नों और 15 गुना अभ्यर्थी पास करने से जुड़े कोर्ट विवाद। कोरोना संक्रमण से देरी। 13 जुलाई 2021 को हुई पूरी।
आरएएस 2021: प्रारंभिक परीक्षा के दस प्रश्नों पर कोर्ट केस से मेंस परीक्षा और इसके बाद साक्षात्कार में देरी। 18 नवम्बर 2023 को हुई पूरी।
आरएएस 2013: पेपर लीक के कारण स्थगित। अगस्त 2015 में हुई पूरी।
आरएएस 2016: एमबीसी आरक्षण के कारण मेंस परीक्षा में देरी। अक्टूबर 2017 में हुई। 2019 में मिली पोस्टिंग।