8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के विधायक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज

सेंदडा थाना पुलिस ने विधायक शंकरसिंह रावत व उनके पुत्र बलवीरसिंह सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने व तोड फोड करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
msg356744430-61434.jpg

ब्यावर। सेंदडा थाना पुलिस ने विधायक शंकरसिंह रावत व उनके पुत्र बलवीरसिंह सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने व तोड फोड करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मारपीट में घायल युवक को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने अस्पताल में घायल युवक के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे को लेकर बटी नजर आई भाजपा!

सेंदडा थाना पुलिस के अनुसार राजेन्द्रसिंह ने शिकायत देकर बताया कि उसको नीलकंठ महादेव मंदिर के पीछे पहाडी पर एडवेंचर्स गतिविधियों के संचालन की पंचायत ने अनुमति प्रदान की थी। मौके पर टिन शेड तथा लोहे के दो पिलर लगे हुए थे। स्टाफ ओमसिंह व नरेन्द्रसिंह यहां रहते थे। शिकायत में बताया कि ब्यावर विधायक शंकरसिह रावत अपने पुत्र बलबीर, उनका सुरक्षा गार्ड राजेन्द्रसिंह, बलजीत भाटी, सुनिलसिंह, हिम्मतसिंह, अर्जूनसिंह रावत, भवानी एक राय होकर वहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें : जान जोखिम में डाल रहे युवा: अर्द्धनग्नावस्था में बाइक पर स्टंट करते सड़क पर गिरा युवक, वीडियो वायरल

ओमसिंह तो मौके से भाग गया लेकिन नरेन्द्रसिंह के साथ इन्होंने मारपीट की। यहां पर लगी सामग्री में तोड फोड कर दी। इससे सामान को खासा नुकसान हुआ है। सेंदडा थाना पुलिस ने 6 मार्च को मामला दर्ज कर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंच घायल के बयान लिए। विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी सीआईडी व सीबी को भी भेजी गई है।