
cbse exam 2020
अजमेर.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secendory education)ने विभिन्न रीजन में सरकारी, निजी स्कूल से विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची (online student list) (एलओसी) मांगी है। यह विद्यार्थी वर्ष 2020 में दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की परीक्षा में बैठेंगे। स्कूल 30 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क (without late fees) के सूची भेज सकेंगे।
read more: MDSU: शुरू होगा कॉपियों का ऑनलाइन मूल्यांकन
बोर्ड प्रतिवर्ष सरकारी (government school),निजी स्कूल (private school), केंद्रीय विद्यालय, (kendriya vidyalaya )जवाहर नवोदय विद्यालय (jawahar navodaya vidyalaya ) से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों (students) की ऑनलाइन सूची (online list) स्कूल से मांगता है।
बोर्ड ने अजमेर (ajmer), प्रयागराज (prayagraj), दिल्ली (delhi), पंचकुला (panchkula), पुणे (pune), भोपाल (bhopal), पटना (patna), भुवनेश्वर (bhubneshwar), चेन्नई (chennai), तिरुवनंतपुरम (thiruvanantpuram), गुवाहाटी (guwahati), देहरादून (dehradun), बेंगलूरू (bengluru), चंडीगढ़ (cahndigarh), नोएडा (noida), एवं दिल्ली वेस्ट रीजन (delhi west) के स्कूल से विद्यार्थियों की सूची मांगी है। परीक्षा नियंत्रक (controller of exams) डॉ. संयम भारद्वाज के मुताबिक 30 सितंबर के बाद विद्यार्थियों की सूची भेजने पर विलंब शुल्क देना होगा।
अजमेर का दायरा हुआ छोटा
अजमेर रीजन में अब तक राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित दादर नागर हवेली क्षेत्र के स्कूल शामिल थे। बोर्ड ने मध्यप्रदेश के स्कूल को नवसृजित भोपाल रीजन से जोड़ दिया है। साथ ही दादर नागर हवेली को नवसृजित पुणे रीजन से जोड़ा गया है। अजमेर रीजन में अब केवल राजस्थान और गुजरात के स्कूल ही रह गए हैं।
Published on:
22 Sept 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
