
ashok gehlot in ajmer
अजमेर. लोहागल में संचालित राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज भवन (sanskrit college) और पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (cummunity health center) का सोमवार को उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजाद पार्क से रिमोट का बटन दबाकर दोनों का विधिवत शुभारंभ किया।
लोहागल गांव में 4 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से संस्कृत कॉलेज का नया भवन (college building) बना है। इसमें प्राचार्य और शिक्षक कक्ष, कक्षाएं और अन्य सुविधाएं हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव और इस साल लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया था। छात्रों ने बीती जुलाई में आंदोलन किया तो अगस्त में संस्कृत शिक्षा निदेशक हरजीलाल अटल ने भवन का दौरा किया। उनके निर्देश पर तत्काल संस्कृत कॉलेज (sanskrit college) को नए भवन में शिफ्ट किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
1.5 लाख लोगों का होगा इलाज
मुख्यमंत्री गहलोत ने पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (cummunity health center)की नवनिर्मित बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया। यहां फेमिली वेलफेयर रूम, होम्योपैथिक रूम, आयुर्वेद रूम, जरनल स्टोर, मेडिसन स्टोर, लॉबी, रैंप निर्माण कराया गया है। अपर ग्राउन्ड फ्लोर पर मेडिकल ओपीडी (medical OPD), रिकॉर्ड रूम, रिसेप्शन एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर, एमओटी, सर्जिकल रूम, पिडियाट्रिक एवं इम्यूनलाइजेशन रूम और अन्य सुविधाएं (facilities) मिलेंगी। यहां आसपास के इलाकों के 1.5 लाख लोगों को त्वरित उपचार सुविधा मिलेगी। यहां 13 बैड का वार्ड, ब्लड स्टोर, डॉक्टर ड्यूटी रूम भी बनाया गया है।
नगर वन उद्यान का मुर्हूत कब?
शास्त्रीनगर-लोहागल रोड पर 75 हेक्येयर भूमि पर 22 जून 2017 को पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उद्यान (city garden) की आधारशिला रखी थी। यहां पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी के संग्रहण के लिए पाल और नालों पर एनिकट बनाए गए हैं। बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा चार वॉच टावर बनाए गए हैं। साथ ही हरी घास लगाई गई है। परिसर में करीब 450 पौधे लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन फिलहाल नहीं हो पाया है।
Published on:
18 Nov 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
