23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona effect: ब्यावर रोड सब्जी मंडी में शुरू हुई सोशल डिस्टेंसिंग

दो दिन पुलिस की सख्ती से नाराज हुए थे व्यापारी।

2 min read
Google source verification
vegetable mandi

vegetable mandi

अजमेर.

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर पुलिस की सख्ती से नाराज व्यापारियों ने रविवार से इसकी पालना शुरू कर दी। सुबह 6 से 8 बजे तक ही सब्जी विक्रेताओं को सब्जियां बेची गई। आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया।

ब्यावर रोड पर होलसेल फ्रूट-सब्जी मंडी है। यहां लॉकडाउन के बाद सुबह 6 से 10 बजे तक रोजाना लोगों की भीड़ जमा हो रही थी। इनमें दो से ढाई हजार लोग सब्जी-फ्रूट खरीदने पहुंच रहे थे। पुलिस ने बीते दो दिन तक लोगों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को कहा। इससे कई व्यापारी नाराज हो गए। दुकानदारों ने दो दिन तक दुकानें बंद रखकर विरोध भी जताया।

Read More: Corona effect : शिक्षा विभाग ने जारी किए लिंक, लेकिन कैसे पढ़ें विद्यार्थी

शुरू हुई सोशल डिस्टेंसिंग
रविवार को सब्जी मंडी का माहौल बदला नजर आया। आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के ट्रकों सहित तबीजी, दौराई, सराधना, डुमाड़ा, होकरा, खरवा, पीसांगन, बांसेली, पुष्कर और अन्य इलाकों से सब्जियां लेकर पहुंची पिकअप से तडक़े 4 बजे तक माल लिया गया। सब्जी मंडी के आसपास पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

लोग पहुंचे आगरा गेट सब्जी मंडी
मुख्य मंडी में प्रवेश नहीं मिलने पर कई लोग आगरा गेट सब्जी मंडी पहुंचे। यहां सब्जियों और फलों की खरीददारी हुई। इसके अलावा लोगों गलियों-मोहल्लों में ठेले और ई-रिक्शा-ऑटो वालों से सब्जी खरीदी।

Read More: Corona : लॉकडाउन में किसानों को राहत, मशीन से फसल कटाई की इजाजत

घर बैठकर दफ्तरों को संभाल रहे संस्थान प्रमुख

रक्तिम तिवारी/अजमेर. कोरोना लॉकडाउन के कारण सरकारी दफ्तर और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। अधिकारी-कर्मचारी पिछले 11 दिन से दफ्तर नहीं आए हैं। इसके विपरीत संस्थान प्रमुख की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वे घर बैठकर दफ्तर का कामकाज संभाले हुए है। इनमें वेतन-भत्ते, रुके हुए परीक्षा कार्य, भर्तियों जैसे अहम कार्य शामिल हैं। इससे स्थिति सामान्य होने पर त्वरित कामकाज हो सकेगा।

Read More: Results: लॉकडाउन से दसवीं-बारहवी के परिणाम में होगी देरी