25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना लॉकडाउन से होगी कोर्स के सिलेबस बनाने में देरी

कई नए कोर्स शुरू होंगे यूनिवर्सिटी परिसर में।

2 min read
Google source verification
syllabus for new courses

syllabus for new courses

अजमेर.

कोरोना लॉकडाउन और अवकाश के चलते महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की परेशानियां बढ़ेंगी। विश्वविद्यालय को सत्र 2020-21 में शुरू होने वाले नए और पुराने कोर्स के सिलेबस तैयार करने हैं। विशेषज्ञों को बुलाना और पाठ्यचर्या समिति की बैठक कराना आसान नहीं होगा।

Read More: अरांई में कफ्र्यू : वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव आते ही प्रशासन के फूले हाथ-पांव

विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध अजमेर, नागौर, टोंक और भीलवाड़ा के कॉलेज में लॉ, कला, वाणिज्य, विज्ञान, ललित कला, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान संकाय से जुड़े कोर्स चलते हैं। यह स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम हैं। नियमानुसार विश्वविद्यालय की पाठ्यचर्या समिति (बोर्ड ऑफ स्टडीज) विषयवार पाठ्यक्रम तैयार करती हैं। समितियों में विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, रीडर और विशेषज्ञ शामिल किए जाते हैं।

Read More: Corona Fight: कॉलेज में खुलेंगे काउंसलिंग सेंटर, यूं करेंगे हैल्प

नए सत्र में चलेंगे ये कोर्स
चार वर्षीय बीए-बीएससी बीएड, 2 और 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स, बीपीएड और एमपीएड, बीए/एम.ए फाइन आट्र्स कोर्स, डी-फार्मा और बी-फार्मा कोर्स, एमएससी फिजिक्स और एमएससी केमिस्ट्री कोर्स, बीसीए ऑनर्स और पीजीडीसीए, एमबीए इन सर्विसमैनेमेंट, एमबीए इन एग्जिक्यूटिव मैनेजमेंट, एमबीए इन ट्रेवल एन्ड टूरिज्म कोर्स, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, बॉटनी-जूलॉजी में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स

Read More: पुलिस पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर पहुंची इस कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गे को दबोचने

सिलेबस बनाना चुनौती
विश्वविद्यालय को नए और पुराने कोर्स के सिलेबस तैयार करने हैं। कोरोना लॉकडाउन के चलते फिलहाल पाठ्यचर्या समिति की बैठक होना मुश्किल है। विशेषज्ञों-शिक्षकों को दूसरे शहरों से बुलाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना भी कम सिरदर्द नहीं है।

Read More: Corona Impact: भारत के यूनिवर्सिटी हैं बहुत पीछे हैं इस मामले में....

लॉकडाउन खत्म होने और सामान्य स्थिति होते ही हम बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलाएंगे। सिलेबस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति मदस विश्वविद्यालय

Read More: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस : पुष्पवर्षा से स्वागत, त्याग और संघर्ष को बताया गौरवमयी