
Human Trafficking Update: ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार,Human Trafficking Update: ओमान में फंसी महिला वतन वापसी के लिए पहुंची दूतावास, गोवा की महिला ने भी कानपुर पुलिस से लगाई गुहार,human trafficking
अजमेर.
सौतेले पिता द्वारा बेचे गए बेटे को शनिवार को लौंगिया मोहल्ले से मुक्त (free) कराया गया। पश्चिम बंगाल (west bengal) पुलिस ने मानव तस्करी यूनिट (human traffiking) और गंज थाना पुलिस की सहायता से कार्रवाई अंजाम दी। बालक को पश्चिम बंगाल (west bengal police) पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
मानव तस्करी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि पश्चिम बंगाल अजमेर(ajmer) आई थी। 24 परगना नॉर्थ के नेजटहाट थाना पुलिस ने दस वर्षीय बालक (boy) को उसके सौतेले पिता (step father) द्वारा आलम बरी गाजी को बेचने की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल निवसी गाजी मौजूदा समय लौंगिया मोहल्ला (ajmer city) स्थित बाबूभाई के मकान में रहता है। बालक के पिता के खिलाफ नेजटहाट थाने में मामला भी दर्ज है।
कराया बालक को मुक्त
बालक की फाटो और जानकारी मिलने पर मानव तस्करी यूनिट प्रभारी विश्नोई ने गंज थाना (ganj thana police) को सूचना दी। इसके बाद वे गंज और पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ लौंगिया मोहल्ला पहुंचे। यहां से बालक को बरामद कर आरोपियों (culprits) के चंगुल से छुड़ाया गया। बाद में इसे पश्मि बंगाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
रंगमंच पर दिखी सांभर झील त्रासदी
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के 89 वें वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विविधता में एकता, पर्यावरण सुरक्षा पर नाटिका सहित नृत्य और गीत पेश किए गए। विद्यार्थियों ने सांभर झील त्रासदी का मंचन कर धरती को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। प्रताप हाउस को श्रेष्ठ प्रदर्शन पर जनरल थिमैया ट्रॉफी प्रदान की गई।
Read More: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री नकवी आएंगे अजमेर
Published on:
14 Dec 2019 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
