
online fraud
अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला बढ़ रहा है। अब तक कर्मचारियों-अधिकारियों और आमजन को फांसने वाले ठगों ने न्यायाधीश के खाते से 83 हजार रुपए उड़ा लिए। इस मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस को शिकायत दी है।
थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि एससी-एसटी मामलात निवारण न्यायाधीश गोविंद अग्रवाल की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है, उन्होंने ओलएक्स वेबसाइट पर डबल बैड खरीदने के लिए संपर्क किया था।
हैकर ने उन्हें फोन पर एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करने के बाद हैकर ने पेटीएम या अन्य अन्य डिजिटल पेमेंट से खाते में दो-तीन रुपए ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने ज्यों ही ऐसा किया उनके खाते से 83 हजार रुपए निकल गए।
कर्मचारी ने भी दी शिकायत!
थाने में चतुर्थ श्रेणी श्रवणसिंह लाडपुरा के नाम से भी रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया गया है कि उसने ओएलएक्स पर सामान बेचने का विज्ञापन डाला था। हैकर ने उसे एप डाउनलोड कराया। उसके बाद उसके खाते से 83 हजार रुपए निकल गए।
फैक्ट फाइल...
-श्रीनगर रोड निवासी खुश्बू नवाज को कॉलर ने मोबाइल पर कॉल कर ईनाम निकलने का हवाला देकर खाते से 4 हजार 999 रुपए निकाल लिए थे।
-हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी अनिल को भी फर्जी बैंक मैनेजर ने पेटीएम एकाउन्ट बंद होना बताकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए थे।
Published on:
29 Jan 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
