
crow death in ajmer
अजमेर. आनासागर झील (anasagar lake ajmer) के किनारे रविवार को भी एक कौआ (crow) मृत मिला। जबकि कुछ कौए सुस्त भी नजर आए। हालांकि बीते चार-पांच दिन में कौए की मृत्यु का सिलसिला कम हुआ है। वन विभाग की टीम उच्च स्तरीय जांच (high level inquiry) में जुटी है।
आनासागर झील के किनारे और बारादरी (anasagar baradari) पर बीती 29 नवंबर से अब तक 90 से ज्यादा कौवे मृत मिल चुके हैं। रविवार को भी एक कौआ मृत (dead) मिला।
सूचना मिलने पर वन विभाग (forest dept) की टीम ने मौका निरीक्षण (inspection) किया।टीम ने आसपास के इलाके पर खाने-पीने की वस्तुएं, कौए के पेड़ों पर बैठने के स्थान सहित अन्य स्थान देखे।
सुस्त दिखे कई कौए
वन विभाग की टीम ने पेड़ों पर बैठे कौओं (crows) का अध्ययन (behave) भी किया। इनमें से कुछ कौए सुस्त से दिखाई दिए। मालूम हो कि वन विभाग ने मृत कौओं का विसरा फोरेंसिक लैब (forensic lab) भोपाल और इंडियन वेटेनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) बरेली भेजा था। इसमें कौओं की आंतों विषाक्त मिला था। यह पशुओं के शरीर में लगाया जाने वाला कीटनाशक है।
रविवार को एक कौआ मृत मिला है। संभवत: इसकी मृत्यु एक-दो दिन पहले हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
सुदीप कौर, उप वन संरक्षक अजमेर
झूठी निकली अपहरण की अफवाह
शहर में अपहरण की झूठी अफवाह फैल गई। मामला परिवार से जुड़ा निकला तो पुलिस ने चैन की सांस ली। क्रिश्चयनगंज आनासागर लिंक रोड से सुबह एक लडक़ी को कार में जबरन बैठाकर अपहरण की सूचना फैल गई। जानकारी मिलने पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस भी पहुंची।
Published on:
15 Dec 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
