अजमेर.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन (ajay devgan) भी सोमवार को अजमेर पहुंचे। देवगन ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (garib nawaz dargah) में धक्का-मुक्की के बीच आगे बढ़े। इस दौरान प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। प्रशंसकों (fans) की भीड़ देखकर देवगन का बेटा (son) रोने लगा। इसके चलते वे आस्ताना शरीफ तक नहीं गए। उनकी तरफ से खादिम (khadim) ने मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश कर दुआ मांगी।
Read More: अब तक 51 ने भरे 66 नामांकन, कल अन्तिम दिन, लगेगा मेला
नियमित आते रहे हैं दरगाह
अजय देवगन (ajay devgan) अपनी पत्नी फिल्म अभिनेत्री काजोल (actress kajol) और बच्चों के साथ नियमित रूप से दरगाह (ajmer sharif) आते रहते हैं। देवगन फूल और कांटे, सिंघम (singham), एलओसी करगिल (loc kargil), ओमकारा (omkara), लंदन ड्रीम्स, पोस्टर बॉयज, टोटल धमाल, द बिग बुल और अन्य फिल्मों में दमदार अभियन कर चुके हैं।
Read More: शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को लौटाए 45 लाख रुपए
शूटिंग के लिए आए कमल हासन
फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन (kamal hasan) सोमवार को अजमेर के निकट होकरा गांव पहुंचे। वे यहां फिल्म इंडियन-2 (indian-2) की शूटिंग के लिए आए हैं। हासन के डुप्लीकेट ने फिल्म में शॉट दिया।
Read More: RPSC: उत्तरकुंजी पर दें आपत्ति, 6 तक मिलेगा मौका
अजमेर के खजाना गली में फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग चल रही है। अभिनेता कमल हासन (kamal hasan)सुबह अजमेर के होकरा गांव पहुंचे। वे निजी होटल में रुके। उधर शूटिंग स्थल (shooting spot) पर उनके डुप्लीकेट ने मास्क पहनकर शॉट दिया।
Read More: Good News: करें खेलकूद में शानदार प्रदर्शन, आपके नाम पर होगी ट्रॉफी
मालूम हो कि कमल हाउस ने दक्षिण भारतीय(south cinema) सहित कई मशहूर हिंदी फिल्म (hindi films) में अभिनय किया है। इनमें सदमा, एक दूजे के लिए, राजतिलक, सागर, थेवर मगन, पुष्पक विमान, चाणक्य, सथ्या और अन्य फिल्म शामिल हैं।