अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) अभाविप के पदाधिकारियों और छात्रनेताओं की अनुशासनहीनता मामले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी (inquiry committee) अगले सप्ताह रिपोर्ट सौंपेगी। सदस्यों की व्यस्तता के चलते रिपोर्ट पूरी नहीं बन सकी।
छात्रसंघ अध्यक्ष (president) विकास गोरा और महासचिव हिमांशु गर्ग में छात्रसंघ कार्यालय पर नाम लिखने को लेकर कहासुनी हो गई थी। बाद में दयानंद कॉलेज (DAV College) छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी, अभाविप के प्रदेश प्रांत सहमंत्री मेहुल गर्ग, चैनाराम चौधरी सहित अन्य छात्रों की बातचीत के दौरान प्राचार्य डॉ. एम. एल. अग्रवाल (M.L.Agrawal) से बहस हो गई थी।
read more: Innovation: इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ाएगा एमएससी लेवल पर मैथ्स
कमेटी में यह हैं शामिल
इस मामले की जांच के लिए प्रशासन ने डॉ. मंजुला मिश्रा की अध्यक्षता (chair person)में कमेटी (committee) बनाई है। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. के. गोयल, डीन छात्र डॉ. एल. के. व्यास, डॉ. एस. के. गुप्ता और अन्य शामिल हैं।
रिपोर्ट अगले सप्ताह..
पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक कमेटी को शनिवार तक रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कुछ सदस्यों की व्यवस्तता के चलते जांच (inquiry) पूरी नहीं हो पाई है। लिहाजा कमेटी अब अगले सप्ताह (next week) प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपेगी।
read more: Crisis: दावा फेल, अजमेर में नहीं मिल रहा 48 घंटे में पानी
पढ़ें यह खबर भी………
अव्यवस्थित जीवन शैली हृदय रोग का प्रमुख कारण
अव्यवस्थित जीवन शैली हृदय रोग (heart problem) का मुख्य कारण है। यह बात मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर ने इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college) में विश्व हृदय दिवस पर आयोजित व्याख्यान में कही। उन्होंने कहो कि हृदय रोग की वक्त पर जानकारी, सही समय पर उपचार भविष्य में कई जटिल बीमारियों (desease) से बचा सकता है। हृदय रोग (heart desease) से बचने के लिए हमें सुबह की सैर, व्यायाम और कुछ परिश्रम की जरूरत है। आरामदायक जीवन, फास्ट फूड (fast food) से बचना चाहिए। प्राचार्य डॉ. यू. एस. मोदानी ने बढ़ते हृदय रोगियों (heart patients) को देखते हुए जागरुकता को आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य (health care) के प्रति सदैव जागरुक रहने की बात कही। क्रिएटिव आट्र्स सोसाइटी की संयोजक डॉ. सरोज लखावत, डॉ. शिखा अग्रवाल ने धन्यवाद दिया।
read more: RPSC: सहायक कृषि अधिकारी भर्ती में बढ़े पद, यूं मिलेगा फायदा