26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

GRP: निबटे पत्थर बाजों से, ढूंढा ट्रेन से लूट का सामान

सोनी ने जीआरपी लाइंस में परेड की सलामी भी ली। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी सुनीता विश्नोई और अन्य मौजूद रहे।

Google source verification

अजमेर। रेलवे स्टेशन के समीप ही पत्थरबाजों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें ललकारा तो आसपास छुपे हथियारबंद लुटेरों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हमलावर भाग छूटे। कईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मॉक ड्रिल सोमवार को जीआरपी लाइंस में अंजाम दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.एल.सोनी ने जीआरपी लाइंस और थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। सोनी ने जीआरपी लाइंस में परेड की सलामी भी ली। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी सुनीता विश्नोई और अन्य मौजूद रहे।

Read More: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से, देखें पूरा टाइम टेबल

यूं निबटे पत्थर बाजों से

शहर में हुई वारदात के चलते असामाजिक तत्व रेलवे स्टेशन जा पहुंचे। भीड़ ने पथराव अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। जीआरपी के अधिकारियों और जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला। इस दौरान हथियारबंद लुटेरों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने मास्क और हेलमेट लगाकर पत्थरबाजों को ललकारा और जवाबी फायरिंग की। इससे हमलावर की मौत हो गई। इस दौरान अतिरिक्त महानिदेशक सोनी ने जवानों को भीड़ और आसामाजिक तत्वों को खदेडऩे के अलावा लाठी चलाने का तरीका भी बताया।

Read More: अजमेर में शहर कांग्रेस फिर नाराज, प्रभारी मंत्री से की शिकायत

ढूंढा ट्रेन से लूटा सामान

उदयपुर से जयपुर जा रही दम्पति को कोच में नशीला बिस्किट खिलाकर लुटेरे सामान ले उड़े। उन्होंने अजमेर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने तत्काल ट्रेन में तैनात आरपीएफ स्टाफ और मदार स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली तो जनरल कोच में बैठे दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। पुलिस को देखते ही वे टॉयलेट की तरफ भागे तो जवानों ने पकड़ लिया।

Read More: रन फोर निरोगी राजस्थान दौड़: सेहत के लिए दौड़े Ajmerites

घायलों को कराया भर्ती

चलती ट्रेन की पेंट्री कार में आग के चलते पास वाला भी कोच धधक उठा। इससे कई मुसाफिर आग की चपेट में आ गए। ट्रेन को तत्काल निकटवर्ती स्टेशन पर रोककर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। घायल यात्रियों को तत्काल स्ट्रेचर पर लेटाकर एम्बुलैंस से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां बर्न यूनिट में मौजूद चिक्तिसकों की टीम ने उनका उपचार शुरू किया।

Read More: पिता का बेहतर इलाज किया तो दस हजार का चेक देने पहुंचा जायरीन

सामान की चैकिंग, बूथ पर सहायता

अतिरिक्त महानिदेशक सोनी ने स्टेशन पर सामान की चैकिंग व्यवस्था देखी। स्टाफ ने मुसाफिरों से पूछताछ, मेटल डिटेक्टर और लगेज स्केनर से सामान की जांच की प्रक्रिया बताई। सोनी ने सहायता बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों से यात्रियों की सहायता, ट्रेन की आवाजाही के दौरान नजर रखने के निर्देश दिए।

Read More: परदेसी पावणों की परवाज़…..