
झमाझम बारिश से दरगाह में हुजरे की दीवार (फोटो- पत्रिका)
अजमेर: झमाझम बरसात से बुधवार को शहर में कई जगह नुकसान हुआ। टोडरमल मार्ग पर एसबीआई की दीवार गिरने से एक लोग की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इसी तरह रोडवेज बस स्टैंड पर शेड का हिस्सा, वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुजरे की छत, सुभाष उद्यान के पास होटल की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से जहां कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं राहगीर जमी हो गया।
शाम 4 बजे झमाझम बरसात के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने टोडरमल मार्ग पर एसबीआई की दीवार भरभराकर गिर गई। बारिश में दीवार की ओट में बैठे ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि दो युवक जख्मी हो गए। दीवार के मलबे में एक ई-रिक्शा, स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी शभू सिंह, एएसआई चांद सिंह और एबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रौढ़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।
हादसे की सूचना पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी शभू सिंह शेखावत मय जाप्ता निकले, लेकिन वाणिज्य कर विभाग के सामने बारिश के पानी में पुलिस जीप में पानी चला गया। जीप बंद होने पर पुलिस अधिकारियों को जूते खोलकर पानी में उतरना पड़ गया।
सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ भी घटना स्थल पर पहुंच गए। यातायात पुलिन डायवर्जन बनाकर रास्ता बंद करवाया। नगर निगम की जेसीबी व डपर ने मलबा हटाकर रास्ता बहला करवाया। रास्ता बाधित होने से केन्द्रीय बस स्टैंड तक जाम के हालात बने रहे।
सुभाष उद्यान के निकट होटल मेरवाड़ा एस्टेट की दीवार का बड़ा हिस्सा बारिश में भरभराकर गिर गया। हादसे में एक राहगीर जमी हो गया, जबकि एक सरकारी वाहन और सवारी टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। घायल युवक को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। नगर निगम के दल ने सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। पहाड़ी पर बने होटल का रास्ता बाधित हो गया।
रोडवेज बस स्टैंड पर जोधपुर-नागौर बसों के प्लेटफॉर्म का शेड का बडा हिस्सा बरसात के दौरान भरभराकर गिर पड़ा। गनीमत रही कि यात्रियों के दूर खड़े होने से कोई जनहानि नहीं हुई। इसी तरह वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद के पास हुजरे की छत गिर गई, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Updated on:
03 Jul 2025 11:51 am
Published on:
03 Jul 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
